Friday, October 10, 2025
Homeभारत1984 सिख विरोधी दंगों में जगदीश टाइटलर को बड़ा झटका, हत्या के...

1984 सिख विरोधी दंगों में जगदीश टाइटलर को बड़ा झटका, हत्या के आरोप में चलेगा मुकदमा

नई दिल्लीः साल 1984 में हुए सिख विरोधी दंगों ने देश को हिला कर रख दिया था। इन दंगों में हजारों सिखों की जान गई थी और कई परिवारों को तबाह कर दिया गया था। इन दंगों के दौरान दिल्ली सहित देश के कई हिस्सों में सिखों के साथ बर्बरता की गई थी। इस मामले में अब कई दशकों के बाद दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने एक बड़ा फैसला दिया है।

कोर्ट ने जगदीश टाइटलर के खिलाफ आईपीसी 302 (हत्या), 147 (दंगे), 109 (अपराध के लिए उकसाने) और अन्य धाराओं के तहत आरोप तय करने का आदेश दिया है। यह मामला पुलबंगश इलाके में तीन सिखों की हत्या और गुरुद्वारा साहिब में आग लगाने के आरोप से जुड़ा है। 13 सितंबर को इस मामले की अगली सुनवाई होगी।

सीबीआई ने चार्जशीट में क्या कहा है?

सीबीआई की चार्जशीट के मुताबिक, टाइटलर ने गुरुद्वारा साहिब के पास दंगाइयों को हिंसा के लिए उकसाया था, जिसके बाद भीड़ ने तीन सिखों को गले में टायर डालकर आग लगा दी और उन्हें मार डाला। भीड़ ने गुरुद्वारा साहिब को भी आग लगा दी थी।

यह फैसला उन पीड़ित परिवारों के लिए एक बड़ी राहत है, जिन्होंने इन दंगों के दौरान अपने परिवार के सदस्यों को खो दिया था। इस फैसले से यह उम्मीद जगी है कि अब इन दंगों के लिए जिम्मेदार लोगों को उनके किए की सजा मिलेगी।

ये भी पढ़ेंः 35% डॉक्टरों को नाइट शिफ्ट में सेफ फील नहीं होता, 45% को ड्यूटी रूम नहीं मिलताः सर्वे

सिख विरोधी दंगाः भारत के इतिहास में एक दर्दनाक और दुखद घटना

आपको बताते चलें, 1984 के सिख विरोधी दंगे भारत के इतिहास में एक दर्दनाक और दुखद घटना है। यह दंगे तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद हुए थे, जिसमें सिख समुदाय के लोगों को निशाना बनाया गया था। इन दंगों में हजारों सिखों की जान गई थी और कई परिवारों को तबाह कर दिया गया था। इस दंगों के दौरान, सिखों के साथ बर्बरता की गई थी। उनके घरों और दुकानों को जला दिया गया था, और उन्हें मारा गया था। कई सिख महिलाओं के साथ बलात्कार किया गया था और उनके परिवारों को तबाह कर दिया गया था।

इन दंगों के लिए जिम्मेदार लोगों को अभी तक सजा नहीं मिली है। कई मामलों में, दंगाइयों को बचा लिया गया था और पीड़ितों को न्याय नहीं मिला था। 1984 के सिख विरोधी दंगों की याद आज भी देश को है। यह एक ऐसी घटना है जिसने देश को हिला कर रख दिया था और आज भी इसके दर्द को महसूस किया जा सकता है।

–आईएएनएस इनपुट

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा