Friday, October 10, 2025
Homeखेलकूदबेंगलुरु भगदड़ः कर्नाटक सरकार ने RCB और विराट कोहली पर फोड़ा ठीकरा,...

बेंगलुरु भगदड़ः कर्नाटक सरकार ने RCB और विराट कोहली पर फोड़ा ठीकरा, कहा- आयोजकों ने नहीं ली थी औपचारिक अनुमति

बेंगलुरुः कर्नाटक सरकार ने चार जून एम चिन्नास्वामी (M. Chinnaswami) स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ के लिए कथित तौर पर आरसीबी (RCB) को जिम्मेदार ठहराया है। इसके साथ ही विराट कोहली के उस वीडियो के बारे में भी कहा गया है जिसमें उन्होंने समर्थकों से विजय समारोह में शामिल होने को कहा था। दरअसल, आरसीबी के आईपीएल 2025 में चैंपियन बनने के बाद विजयी समारोह मनाया गया था। इस दौरान भारी भीड़ के चलते भगदड़ हो गई थी और 11 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, कई अन्य घायल हो गए थे। 

कर्नाटक सरकार ने इस मामले में अपनी रिपोर्ट कर्नाटक हाई कोर्ट में सौंपी है, जिसमें आरसीबी और कार्यक्रम आयोजित कराने वालों की ओर से हुई कई खामियों की ओर इशारा किया गया। 

कर्नाटक हाई कोर्ट के समक्ष पेश रिपोर्ट

कर्नाटक हाई कोर्ट के समक्ष पेश की गई रिपोर्ट में कार्यक्रम आयोजक डीएनए एंटरटेनमेंट नेटवर्क्स प्राइवेट लिमिटेड ने 3 जून को पुलिस को विजय परेड के बारे में सूचना दी थी कि यदि वे आईपीएल ट्रॉफी जीतते हैं तो विजय परेड का आयोजन करेंगे। इसमें कहा गया है कि आयोजकों ने इसकी औपचारिक अनुमति नहीं ली थी जो 2009 के नगर आदेश के तहत अनिवार्य है। पुलिस ने ऐसे किसी भी कार्यक्रम के लिए अनुमति देने से इंकार कर दिया। 

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि अनुमति न मिलने के बावजूद आरसीबी ने इस आयोजन का प्रचार जारी रखा। आरसीबी ने इसके लिए सोशल मीडिया पर सार्वजनिक तौर पर निमंत्रण जारी किए। इसके साथ ही विराट कोहली ने फैंस से इस “निशुल्क कार्यक्रम” में शामिल होने को कहा। सरकार के मुताबिक, इस वीडियो अपील के बाद भारी संख्या में लोग एकत्र हुए जिससे भगदड़ मच गई।

पास की अनिवार्यता

कार्यक्रम से पहले आयोजकों ने करीब 3 बजे स्टेडियम में जाने के लिए पास अनिवार्य कर दिया जबकि इसके लिए पहले बिना पास के एंट्री की बात की गई थी। ऐसे में आखिरी समय में बदलाव के चलते बाहर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। 

इस रिपोर्ट में आरसीबी, कार्यक्रम आयोजक डीएनए एंटरटेनमेंट और कर्नाटक राज्य क्रिकेट एसोसिएशन के बीच सामंजस्य में कमी बताई गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, एंट्री गेट पर खराब व्यवस्था और इन्हें देर से खोलने के चलते यह घटना हुई। कार्यक्रम के दौरान सात पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे। इसमें यह भी कहा गया है कि बाद में पुलिस ने इस कार्यक्रम के एक छोटे संस्करण के लिए अनुमति दी।

कर्नाटक सरकार ने घटना के बाद उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी दी है। इसमें न्यायिक जांच, प्राथमिकी दर्ज करना, पुलिसकर्मियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करना, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव का निलंबन और राज्य के खुफिया प्रमुख का तबादला शामिल है। वहीं, प्रभावित लोगों के लिए मुआवजे की भी घोषणा की गई है।

गौरतलब है कि कर्नाटक सरकार ने भी आरसीबी की जीत पर सम्मान समारोह का आयोजन किया था। इसके लिए विधानसभा में एक कार्यक्रम आयोजित किया था जिसमें खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया था। वहीं, डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने एयरपोर्ट पर विराट कोहली और टीम के खिलाड़ियों का स्वागत किया था। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा