Friday, October 10, 2025
HomeभारतBengaluru rains: बेंगलुरु में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, कई इलाके डूबे,...

Bengaluru rains: बेंगलुरु में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, कई इलाके डूबे, भाजपा ने कांग्रेस सरकार को घेरा

Bengaluru rains: बेंगलुरु में बीते 48 घंटों से जारी भारी बारिश ने शहर की कमर तोड़ दी है। शहर के कई निचले इलाकों में जलभराव के कारण जनजीवन ठप हो गया है। पनथुर रेलवे अंडरब्रिज से एक वायरल वीडियो सामने आया है, जिसमें सड़कें कीचड़ और पानी से लबालब भरी नजर आ रही हैं। वीडियो में देखा गया कि सड़कें इतनी खराब हैं कि ऑफिस जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

वीडियो शेयर करने वाले ने लिखा, “यह मेरे कॉलेज ग्रुप के एक दोस्त की ऑफिस जाने की सड़क है। वह एक मल्टी-बिलियन डॉलर कंपनी में लीडरशिप रोल में है।” सोशल मीडिया पर लोगों ने खराब सड़क, जलभराव और बुनियादी ढांचे पर नाराजगी जताई। एक यूज़र ने लिखा, “इस रास्ते से दो साल ऑफिस गया हूं। मानसून में तो और भी बुरा हो जाता है।”

सबसे ज्यादा प्रभावित इलाके

साई लेआउट, होरामावु, श्री साई लेआउट और रेनबो ड्राइव लेआउट जैसे इलाकों में पानी घरों में घुस गया, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बेंगलुरु का श्री कांतीरवा आउटडोर स्टेडियम में भी पानी भर चुका है। वहीं, होरामावु में तो नाव की मदद से लोगों को निकाला गया। मण्याटा टेक पार्क ‘झील’ जैसा नजर आया। 

साउथ ट्रैफिक डिविजन ने कई जगहों पर विशेष ट्रैफिक प्लान लागू किया है। आईएमडी ने शहर में 105.5 मिमी बारिश दर्ज की है और अगले कुछ दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

विपक्ष ने सरकार को घेरा

भारी बारिश के बाद भाजपा ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोला है। पूर्व डिप्टी सीएम सी एन अश्वथ नारायण ने कहा, “करोड़ों खर्च हुए, लेकिन नतीजा शून्य।” बीजेपी प्रवक्ता अश्वथ नारायण गौड़ा ने कहा कि “पिछले दो सालों में कोई ठोस विकास कार्य नहीं हुआ, जिसकी परिणति आज के बारिश के कहर के रूप में सामने आई है।”

बीजेपी महासचिव सुनील कुमार कार्कला ने सरकार से पिछले दो वर्षों में बेंगलुरु के इंफ्रास्ट्रक्चर पर हुए खर्च का श्वेतपत्र जारी करने की मांग की। इसके साथ ही भाजपा नेता अमित मालवीय ने भी एक्स पर पोस्ट पर कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा।

अमित मालवीय ने लिखा, सिर्फ एक बारिश ने बेंगलुरु को वेनिस बना दिया है। कांग्रेस की बेरुखी ने सिलिकॉन सिटी की हालत बदहाल कर दी है। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के पास इस वैश्विक शहर के लिए कोई दूरदृष्टि नहीं है- वे तो सिर्फ इसे एटीएम की तरह इस्तेमाल कर अपनी तिजोरी भरने में लगे हैं,

डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार, जो बेंगलुरु विकास के प्रभारी भी हैं, ने कहा कि वे हालात पर लगातार नजर बनाए हुए हैं और अधिकारियों से संपर्क में हैं। उन्होंने स्वीकार किया कि समस्याएं नई नहीं हैं, लेकिन उनकी सरकार इन्हें स्थायी समाधान के साथ हल करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा, “मैं बेंगलुरुवासियों के साथ हूं, उनकी समस्याएं मेरी अपनी हैं।” उन्होंने बीबीएमपी वार रूम और प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने की भी बात कही।

तमिलनाडु और दक्षिण भारत में भी बारिश का असर

मौसम विभाग ने इस बीच तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में भी 22 मई तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। नीलगिरी, कोयंबटूर, तिरुप्पुर, थेनी, डिंडीगुल, इरोड और धर्मपुरी में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। रीज़नल मौसम विज्ञान केंद्र ने कहा कि दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए अनुकूल स्थितियाँ बनी हुई हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा