Friday, October 10, 2025
HomeखेलकूदIPL के समापन समारोह के दौरान भारतीय सेना को सम्मानित करेगी BCCI

IPL के समापन समारोह के दौरान भारतीय सेना को सम्मानित करेगी BCCI

नई दिल्लीः बीसीसीआई (भारत क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के समापन समारोह पर भारतीय सैन्य बलों को सम्मानित करेगा। BCCI के सचिव देवाजीत सैकिया ने इसकी पुष्टि की है। बीसीसीआई द्वारा यह निर्णय ‘ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor)’ के दौरान भारतीय सैन्य बलों को मिली सफलता को सम्मानित करने के लिए लिया गया है। 

गौरतलब है कि भारतीय सेना छह और सात मई की दरम्यानी रात को ऑपरेशन सिंदूर लांच किया था। इस ऑपरेशन में पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) के नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था। 

पहलगाम आतंकी हमला

भारत ने इस ऑपरेशन को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों के ऊपर हुए आतंकी हमले के जवाब में चलाया था। पहलगाम की बैसरन घाटी में पर्यटकों के ऊपर हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान गई थी। इनमें से अधिकतर पर्यटक थे। 

बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने कहा कि भारतीय सेना की बहादुरी, साहस और निस्वार्थ सेवा के लिए यह सम्मान दिया जा रहा है। इंडिया टुडे ने सैकिया के हवाले से लिखा “बीसीसीआई सैन्य बलों की बहादुरी, साहस और निस्वार्थ सेवा को सलाम करती है जिसने ऑपरेशन सिंदूर के तहत वीरतापूर्ण प्रयास और राष्ट्र की रक्षा करते रहे हैं। श्रद्धांजलि के तौर पर हमने समापन समारोह को सैन्य बलों को समर्पित करने और अपने नायकों का सम्मान करने का फैसला लिया है। हालांकि क्रिकेट एक राष्ट्रीय जुनून बना हुआ है, राष्ट्र और इसकी संप्रभुता, अखंडता और देश की रक्षा से बढ़कर कुछ भी नहीं है। “

तीन जून को होगा IPL फाइनल

आईपीएल का फाइनल मुकाबला तीन जून को खेला जाएगा और इसका समापन समारोह उसी दिन होगा। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। बीसीसीआई लगातार भारतीय सैन्य बलों के साथ खड़ा रहा है। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बीच बीसीसीआई ने एक हफ्ते के लिए आईपीएल पर रोक का ऐलान किया था। इसके बाद 17 मई से यह फिर से शुरू हुआ।

जब से टूर्नामेंट शुरू हुआ है बीसीसीआई सैन्य बलों का सम्मान कर रहा है। इसके लिए मुकाबलों के दौरान बड़े बैनरों के जरिए सम्मान कर रही है। बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन ने भी भारतीय सैन्य बलों को सम्मानित किया है। इसके लिए ईडन गार्डन्स क्लबहाउस में एक बड़ा बैनर लगाया गया जिसमें भारतीय सैन्य बलों की बहादुरी और साहस का सम्मान किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा