Friday, October 10, 2025
Homeखेलकूदबीसीसीआई ने उठाया बड़ा कदम, टीम इंडिया से जुड़े कोचिंग स्टाफ अभिषेक...

बीसीसीआई ने उठाया बड़ा कदम, टीम इंडिया से जुड़े कोचिंग स्टाफ अभिषेक नायर और दिलीप की छुट्टी

मुंबई: ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारत की शर्मनाक हार के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टीम के सहयोगी स्टाफ के कई सदस्यों को हटाने का फैसला किया है। सूत्रों के हवाले से सामने आई जानकारी सहायक कोच अभिषेक नायर को हटाया जा रहा है और इस संबंध में उन्हें भी बताया गया है। 

नायर को 8 महीने पहले ही नियुक्त किया गया था। नायर के साथ-साथ फील्डिंग कोच टी. दिलीप और स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच सोहम देसाई को भी बर्खास्त किया जा रहा है। बीसीसीआई के इस अचानक लिए फैसले को लेकर कई तरह की अटकलें भी लगाई जा रही हैं।

खराब प्रदर्शन या ड्रेसिंग रूम की बातों के लिक का कोई कनेक्शन?

टीम इंडिया के लिए चैम्पियंस ट्रॉफी से ठीक पहले के कुछ महीने काफी चुनौती भरे रहे थे। खराब प्रदर्शन के अलावा ड्रेसिंग रूप से बातें मीडिया में लीक होने से प्रकरण सामने आ रहे थे। फिर ऐसी भी मीडिया रिपोर्ट सामने आई जिसमें कहा गया कि गौतम गंभीर ने सरफराज खान को टीम की बातें मीडिया में लीक करने का जिम्मेदार ठहराया था। 

बता दें कि राहुल द्रविड़ के कार्यकाल के बाद टीम इंडिया के मुख्य कोच बने गौतम गंभीर ने अपनी सहायता के लिए अन्य कोचिंग स्टाफ में कई लोगों को कोलकाता नाइट राइडर्स से लिया था। इसमें नायर, रेयान टेन डोएशेट और मोर्ने मोर्केल जैसे नाम शामिल थे।

न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट और ऑस्ट्रेलिया में विदेशी धरती पर भारत की खराब बल्लेबाजी के बाद बीसीसीआई ने इस साल की शुरुआत में एनसीए और इंडिया ए के कोच सीतांशु कोटक को वनडे और टी20 के लिए बल्लेबाजी कोच के रूप में कोचिंग स्टाफ में शामिल किया था। 

चैम्पियंस ट्रॉफी की सफलता के बाद क्यों एक्शन?

शरुआती असफलताओं के बावजूद गंभीर और उनकी कोचिंग टीम ने उस समय जोरदार वापसी की जब भारत ने कुछ दिनों पहले चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब दिलाया। नायर, टेन डोशेट, मोर्कल, दिलीप और कोटक सभी टीम इंडिया के इस विजयी अभियान के दौरान कोचिंग स्टाफ के प्रमुख सदस्य थे।
 
इसलिए भी सवाल खड़े हो रहे हैं कि बीसीसीआई ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज की असफलता पर अब जाकर फैसला क्यों लिया। हालांकि, इसकी एक वजह चैम्पियंस ट्रॉफी की तैयारी को लेकर टीम के मनोबल को बरकरार रखना हो सकता है।

दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट के अनुसार दिलीप और सोहम को भारतीय टीम के साथ तीन साल से ज्यादा का समय हो गया था। हाल ही में बीसीसीआई ने नए दिशानिर्देशों में कहा था कि जिन सहयोगी स्टाफ का कार्यकाल तीन साल से ज्यादा का हो गया है, उन्हें हटाया जा सकता है। हालांकि, नायर को टीम से जुड़े अभी 8 महीने ही हुए थे।

नई नियुक्ति नहीं होगी: रिपोर्ट

रिपोर्ट के अनुसार नायर और दिलीप की जगह कोई नई नियुक्ति नहीं की जाएगी। सीतांशु कोटक पहले से ही बतौर बल्लेबाजी कोच टीम से जुड़े हुए हैं जबकि रयान टेन डोशेट अब दिलीप की भूमिका भी निभाएंगे। सोहम देसाई का कामकाज एड्रियन ले रॉक्स संभालेंगे। 

दक्षिण अफ्रीकी रॉक्स वर्तमान में पंजाब किंग्स से जुड़े हुए हैं। 2008 से 2019 तक, उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ काम किया था। 2002 से 2003 तक, उन्होंने भारतीय टीम के साथ भी काम किया है। एड्रियन आईपीएल के बाद भारतीय टीम से जुड़ेंगे। भारत की अगली चुनौती इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू पांच मैचों की टेस्ट सीरीज है। यह सीरीज 20 जून से शुरू होने वाली है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा