Friday, October 10, 2025
Homeखेलकूदबीसीसीआई ने टीम इंडिया के नए हेड के लिए क्या शर्तें रखी...

बीसीसीआई ने टीम इंडिया के नए हेड के लिए क्या शर्तें रखी हैं? 27 मई है आवेदन की आखिरी तारीख

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सीनियर पुरुष राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। बीसीसीआई की ओर से इस संबंध में जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि पद के लिए आवेदन 27 मई को शाम 6 बजे तक जमा किए जाने चाहिए। दरअसल, राहुल द्रविड़ का कार्यकाल जून में खत्म होने जा रहा है।

न्यूज एजेंसी IANS के अनुसार बीसीसीआई के मानद सचिव जय शाह ने सोमवार को बताया, ‘चयन प्रक्रिया में आवेदनों की गहन समीक्षा, उसके बाद व्यक्तिगत साक्षात्कार और शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों का मूल्यांकन शामिल होगा।’ फिलहाल ये साफ नहीं है कि राहुल द्रविड़ क्या दोबारा इस पद के लिए दिलचस्पी दिखाएंगे।

BCCI ने टीम इंडिया के नए हेड कोच के लिए क्या शर्तें रखी हैं

बीसीसीआई ने बताया है कि उम्मीदवार को कम से कम 30 टेस्ट मैच या 50 एकदिवसीय मैच खेलने का अनुभव होना चाहिए; या कम से कम दो साल की अवधि के लिए पूर्ण सदस्य टेस्ट प्लेइंग नेशन का मुख्य कोच रहा हो; या किसी एसोसिएट सदस्य/आईपीएल टीम या समकक्ष अंतर्राष्ट्रीय लीग/प्रथम श्रेणी टीमों का मुख्य कोच रहा हो, राष्ट्रीय ए टीमें, न्यूनतम 3 वर्ष की अवधि के लिए; या उसके पास बीसीसीआई लेवल 3 प्रमाणन या समकक्ष होना चाहिए और आयु 60 वर्ष से कम होनी चाहिए।

बीसीसीआई की ओर से दिए गए नौकरी विवरण के अनुसार, सफल उम्मीदवार एक विश्व स्तरीय भारतीय क्रिकेट टीम विकसित करने के लिए जिम्मेदार होगा और सभी परिस्थितियों और प्रारूपों में निरंतर सफलता प्रदान करने के लिए प्रेरित करेगा। साथ ही खेल के प्रति अपने दृष्टिकोण से वह क्रिकेटरों और हितधारकों की वर्तमान और भविष्य की पीढ़ियों को प्रेरित करेगा।

बीसीसीआई ने बताया, ‘खेल के तीनों प्रारूपों में भारत की पुरुष टीम के प्रदर्शन और प्रबंधन की समग्र जिम्मेदारी मुख्य कोच की होगी।’

विज्ञप्ति में कहा गया है कि मुख्य कोच विशेषज्ञ प्रशिक्षकों और सहायक कर्मचारियों की एक टीम का नेतृत्व करेंगे और उनकी भूमिकाओं, उनके प्रदर्शन और चल रहे विकास को परिभाषित करने के लिए जिम्मेदार होंगे। इसमें कहा गया है कि मुख्य कोच भारतीय पुरुष टीम के भीतर अनुशासनात्मक कोड की समीक्षा, रखरखाव और लागू करने के लिए जिम्मेदार होगा।

दिलचस्प बात यह है कि नौकरी के विवरण में प्रशंसकों, प्रसारकों, मीडिया और राष्ट्रीय टीमों को बाहरी हितधारकों के रूप में सूचीबद्ध किया गया है, जिनके साथ मुख्य कोच के संचार और कामकाजी संबंध होंगे। जिन आंतरिक हितधारकों के साथ मुख्य कोच के संबंध होंगे उनमें बीसीसीआई पदाधिकारी, सीईओ-बीसीसीआई और पुरुष वरिष्ठ चयन समिति शामिल हैं।

बीसीसीआई की ओर से कहा गया है कि नियुक्त व्यक्ति की टीम इंडिया के प्रदर्शन के प्रति उच्च जवाबदेही होगी। ,साथ ही यह भी कहा गया कि सफल उम्मीदवार एक कुशल रणनीतिकार होगा जिसके पास इसे लेकर स्पष्ट और महत्वाकांक्षी योजनाएं होंगी कि भारतीय क्रिकेट को आगे कैसे बढ़ाया और सफलता हासिल किया जाए। आवेदकों को यह प्रदर्शित करना होगा कि वे खेल के सभी प्रारूपों में एक विजेता संस्कृति और विश्व-अग्रणी टीम बना सकते हैं।

(IANS)

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा