HomeखेलकूदIPL 2024: टिम डेविड और कीरोन पोलार्ड पर BCCI ने की कार्रवाई,...

IPL 2024: टिम डेविड और कीरोन पोलार्ड पर BCCI ने की कार्रवाई, मैदान के बाहर से की ये बड़ी गलती!

मुंबई इंडियंस  के बल्लेबाज टिम डेविड और बल्लेबाजी कोच कीरोन पोलार्ड पर बीसीसीआई ने कार्रवाई की है। यह कार्रवाई पंजाब किंग्स के खिलाफ उनकी टीम के मैच के दौरान आईपीएल की आचार संहिता का उल्लंघन करने को लेकर हुआ है। दोनों पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।

आईपीएल ने अपने एक बयान में बताया कि टिम डेविड और पोलार्ड पर पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में आईपीएल की आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में जुर्माना लगाया गया है। डेविड और पोलार्ड ने आचार संहिता के अनुच्छेद 2.20 के लेवल 1 का अपराध किया है। इसके चलते डेविड और पोलार्ड पर उनकी मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना लगाया गया है। बता दें कि इस आचार संहित के उल्लंघन के मामले में मैच रेफरी का फैसला अंतिम माना जाता है। दोनों ने ही अपनी गलती स्वीकार कर ली है। हालांकि आईपीएल के बयान में दोनों के अपराध का जिक्र नहीं है।

क्यों हुई कार्रवाईं?, यह है मामला

दरअसल डीआरएस का उपयोग करते समय खिलाड़ियों को मैदान के बाहर से किसी की मदद लेने की अनुमति नहीं होती है। टिम डेविड और पोलार्ड का इससे संबंधित एक वीडियो वायरल हो रहा है। माना जा रहा है कि दोनों पर कार्रवाई इसी को लेकर हुई है। वायरल वीडियो में डगआउट में मुंबई इंडियंस टीम के सदस्यों और सहयोगी स्टाफ को कथित तौर पर रिव्यू मांगने का निर्णय लेने में सूर्यकुमार यादव को अवैध सहायता प्रदान करते हुए दिखाया गया है।

पंजाब के खिलाफ मैच में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को अर्शदीप गेंदबाजी कर रहे होते हैं और एक गेंद ऑफ स्टम्प के बाहर फेंक देते हैं। हालांकि अंपायर ने इसे वाइड करार नहीं दिया, इसे लीगल डिलीवरी माना। लेकिन मुंबई इंडियंस के डगआउट (मैदान के बाहर) में बैठे मार्क बाउचर ने सूर्यकुमार को इशारा किया कि यह वाइड है। साथ ही पोलार्ड और टिम डेविड को भी सूर्या से रिव्यू लेने का इशारा करते देखा गया। सूर्यकुमार यादव ने तुरंत ही डीआरएस ले लिया था और तीसरे अंपायर ने इस गेंद को वाइड करार दे दिया था। इस बात पर पंजाब किंग्स के कप्तान ने भी आपत्ति जताई थी।

 मुंबई, लखनऊ, चेन्नई के खिलाड़ियों पर लगा भारी जुर्माना

ना सिर्फ टिम डेविड और कीरोन बल्कि मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या पर पंजाब के खिलाफ मैच में धीमी ओवर गति को लेकर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। उधर, चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड और लखनऊ के कप्तान केएल राहुल पर बीसीसीआई ने 12-12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। शुक्रवार को लखनऊ में खेले गए मुकाबले में दोनों टीमों के कप्तानों पर धीमी ओवर गति के चलते जुर्माना लगाया गया है। आईपीएल ने बयान में कहा कि स्लो ओवर-रेट अपराधों से संबंधित आईपीएल की आचार संहिता के तहत यह इस सीजन में लखनऊ, चेन्नई, मुंबई की पहली गलती थी, इसलिए आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट के अनुसार सबसे न्यूनतम दंड दिया गया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version