Saturday, December 6, 2025
HomeखेलकूदBCCI ने बदली कोहली और गंभीर के बीच 'अजीत अगरकर के जरिए...

BCCI ने बदली कोहली और गंभीर के बीच ‘अजीत अगरकर के जरिए मध्यस्थता’ की योजना! क्या चल रहा है टीम इंडिया में?

विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर अटकलों का दौर मुख्य कोच गौतम गंभीर के साथ उनके संबंधों को लेकर चल रहा है।
सूत्रों के अनुसार बीसीसीआई यह मान रहा है कि टीम प्रबंधन और सीनियर खिलाड़ियों के बीच कम्युनिकेशन गैप बढ़ा है।

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के दो सुपरस्टार विराट कोहली और रोहित शर्मा के करियर को लेकर सुगबुगाहट, अफवाहों और अस्पष्टता का दौर जारी है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रविवार से शुरू हुई तीन मैचों की सीरीज के लिए कोहली और रोहित शर्मा की टीम में वापसी के बाद हालात और बदले हैं। सबकी नजरें इस बात पर टिकी हैं कि क्या यह जोड़ी 2027 विश्व कप तक भारतीय टीम में बनी रहेगी। ऐसा इसलिए कि फॉर्म और फिटनेस के लिहाज से दोनों ही फिलहाल बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे हैं। रोहित शर्मा अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में उन्होंने अर्धशतक लगाया, जबकि कोहली ने शतक जड़ा, जो वनडे फॉर्मेट में उनका 52वां शतक रहा।

दोनों की टीम जगह को लेकर असमंजस के बीच हाल में कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया कि कोहली और टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर के बीच रिश्ते में कड़वाहट आ गई है। बाद में कुछ रिपोर्टों में यह भी कहा गया कि बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों और भारतीय टीम प्रबंधन के बीच एक बैठक करने की योजना है, ताकि विवादों को दूर किया जा सके।

प्रज्ञान ओझा के जरिए विवादों को सुलझाने की कोशिश

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर बुधवार को रायपुर में होने वाले दूसरे वनडे से पहले कोहली से मिलने वाले थे। हालाँकि, चूँकि ‘स्थिति बहुत ठीक नहीं थी,’ इसलिए एक अन्य चयनकर्ता प्रज्ञान ओझा को मध्यस्थ के रूप में भेजा गया। दोनों के बीच हवाई अड्डे पर हुई करीबी बातचीत के वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आए हैं।

हवाई अड्डे से ही एक और क्लिप सामने आई है जिसमें प्रज्ञान ओझा को गौतम गंभीर के साथ बैठे रोहित शर्मा से बात करते देखा जा सकता है। हालाँकि, विराट कोहली इस चर्चा का हिस्सा नहीं थे। भारतीय ड्रेसिंग रूम में वरिष्ठ चेहरों के बीच कथित तौर पर संवादहीनता और मतभेद की आ रही खबरों के बीच ये वीडियो भी चर्चा में है।

अनुभवी खिलाड़ियों विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर अटकलों का दौर मुख्य कोच गौतम गंभीर के साथ उनके संबंधों को लेकर चल रहा है। मीडिया रिपोर्टों में गंभीर और दोनों सीनियर खिलाड़ियों के बीच ‘ठंडे रिश्ते’ और संवादहीनता का जिक्र है। हाल में गंभीर के बतौर कोच रहते टीम के टेस्ट मैचों में खराब परिणामों ने भी इन अटकलों को हवा दी है। खासकर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खराब प्रदर्शन से गंभीर सहित अजीत अगरकर भी निशाने पर आए हैं। कुछ रिपोर्टों में दावा किया गया है कि बीसीसीआई टीम में इस बिगड़ती स्थिति को लेकर चिंतित है।

सूत्रों के अनुसार बीसीसीआई यह मान रहा है कि टीम प्रबंधन और सीनियर खिलाड़ियों के बीच कम्युनिकेशन गैप बढ़ा है। यह सबकुछ उस समय हो रहा है कि जब भारत अगले साल टी20 वर्ल्ड कप में बतौर डिफेंडिंग चैम्पियन उतरेगा। इसके एक साल बाद 2027 में वनडे वर्ल्ड कप भी होना है। ऐसे में जरूरी है कि सारे विवाद समय रहते सुलझ जाएं।

विनीत कुमार
विनीत कुमार
पूर्व में IANS, आज तक, न्यूज नेशन और लोकमत मीडिया जैसी मीडिया संस्थानों लिए काम कर चुके हैं। सेंट जेवियर्स कॉलेज, रांची से मास कम्यूनिकेशन एंड वीडियो प्रोडक्शन की डिग्री। मीडिया प्रबंधन का डिप्लोमा कोर्स। जिंदगी का साथ निभाते चले जाने और हर फिक्र को धुएं में उड़ाने वाली फिलॉसफी में गहरा भरोसा...
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments