Friday, October 10, 2025
Homeभारतबांग्लादेश में तख्तापलट का डर? मोहम्मद युनूस ने अचानक बुलाई कैबिनेट बैठक;...

बांग्लादेश में तख्तापलट का डर? मोहम्मद युनूस ने अचानक बुलाई कैबिनेट बैठक; इस्तीफे की अफवाह

ढाका: बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के हेड मोहम्मद यूनुस ने शनिवार को ही सलाहकार परिषद की बैठक भी बुलाई है। यूनुस ऐसे समय में ये बैठकें कर रहे हैं, जब उनकी सरकार पर दबाव बढ़ रहा है और उनके इस्तीफा देने की अटकले हैं। 84 साल के नोबेल शांति पुरस्कार विजेता यूनुस ने बीते साल अगस्त में शेख हसीना की सरकार गिरने के बाद अंतरिम सरकार की कमान संभाली थी। हालिया दिनों में उनके कामकाज पर सेना और राजनीतिक दलों ने सवाल उठाए हैं। इस बीच यूनुस राजनीतिक दलों से समर्थन जुटाने की कोशिश में लगे हैं। ऐसे में शनिवार को ढाका में हो रही ये बैठकें काफी अहम हैं। इन बैठकों के बाद यूनुस के कोई बड़ा फैसला लेने की भी संभावना है।

कैबिनेट की बैठक भी बुलाई

मोहम्मद यूनुस के प्रेस सचिव शफीकुल आलम ने बताया है कि यूनुस बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) और जमात-ए-इस्लामी के नेताओं से मुलाकात करेंगे। शेख हसीना की अवामी लीग पर बैन के बाद बीएनपी देश की सबसे अहम पार्टी है। वहीं जमात-ए-इस्लामी बांग्लादेश की सबसे बड़ी इस्लामी पार्टी है। बैठक का एजेंडा पहले से जारी नहीं किया गया है। माना जा रहा है कि यूनुस दोनों मुख्य पार्टियों से समर्थन मांगने के लिए मिल रहे हैं।

मोहम्मद यूनुस ने शनिवार को अपनी सरकार के राजनीतिक दलों और सेना से बढ़ते तनाव की समीक्षा के लिए सलाहकार परिषद की बैठक भी बुलाई है। ये बैठक पहले ये तय नहीं थी। यूनुस के शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) और जमात-ए-इस्लामी के साथ लगातार बैठकों से पहले अपने सलाहकारों से भी मिलने की उम्मीद है।

शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद से ही राजनीतिक उथल-पुथल

बांग्लादेश में शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद से ही राजनीतिक उथल-पुथल में है। ये उथल पुथल इस महीने काफी ज्यादा बढ़ गई है। यूनुस सरकार के खिलाफ सेना की ओर से बयान आए हैं तो BNP और दूसरे राजनीतिक दल भी उनके कामकाज से नाखुश हैं। यूनुस ने अपने खिलाफ माहौल के बीच इस्तीफे की धमकी दी है। ऐसे में बांग्लादेश की स्थिति पर दुनिया की नजर लगी है।

बीएनपी समर्थकों ने हाल ही में अंतरिम सरकार के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया है। बीएनपी की मुख्य मांग चुनाव की तारीखों का ऐलान करने की है। बांग्लादेश के सेना प्रमुख जनरल वकार उज जमां ने भी दिसंबर तक चुनाव कराने पर जोर दिया है। इस सबके बीच यूनुस ने गुरुवार को बांग्लादेश के राजनीतिक दलों से समर्थन ना मिलने पर इस्तीफे की धमकी दी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा