Friday, October 10, 2025
Homeविश्वक्या शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग बांग्लादेश में लड़ेगी चुनाव? जानें...

क्या शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग बांग्लादेश में लड़ेगी चुनाव? जानें मुख्य चुनाव आयुक्त ने क्या कहा

ढाका: बांग्लादेश के मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) एएमएम नासिर उद्दीन ने कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग आगामी आम चुनावों में हिस्सा ले सकती है। यह तभी रुक सकता है जब अंतरिम सरकार या न्यायपालिका ऐसा कोई प्रतिबंध लगाए।

यह जानकारी सोमवार को चटगांव सर्किट हाउस में चुनाव अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान दी गई। नासिर उद्दीन ने आश्वासन दिया कि चुनाव आयोग स्वतंत्र रूप से काम कर रहा है और उस पर कोई बाहरी दबाव नहीं है। उन्होंने कहा, “हम निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव कराने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।”

“इस बार चुनाव पुराने तरीकों के अनुसार नहीं होंगे”-बांग्लादेश मुख्य चुनाव आयुक्त

सीईसी ने पिछले चुनावों में फर्जी मतदाताओं की समस्या पर बात करते हुए कहा कि मतदान प्रक्रिया में भरोसा बढ़ाने के लिए मतदाता सूची को जल्द ही अपडेट किया जाएगा। यह काम अगले छह महीनों में पूरा होगा। उन्होंने कहा, “इस बार चुनाव पुराने तरीकों के अनुसार नहीं होंगे।”

नासिर उद्दीन ने बताया कि पांच अगस्त से चुनावी सहमति बनाने में बड़ी प्रगति हुई है। उन्होंने कहा कि चुनाव की तैयारियों पर दिशा-निर्देश जल्द जारी किए जाएंगे।

बांग्लादेश में राष्ट्रीय चुनाव 2025 के अंत या 2026 की शुरुआत में हो सकता है

16 दिसंबर को विजय दिवस पर दिए गए भाषण में मोहम्मद यूनुस ने कहा कि राष्ट्रीय चुनाव 2025 के अंत या 2026 की शुरुआत में हो सकते हैं। उन्होंने यह भी साफ किया कि चुनाव से पहले मतदाता सूची को अपडेट करना प्राथमिकता होगी।

पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की पार्टी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) ने यूनुस के उस सुझाव की आलोचना की जिसमें न्यूनतम मतदान आयु 17 साल करने की बात कही गई है।

बीएनपी का मानना है कि इससे चुनाव आयोग पर दबाव बढ़ेगा और प्रक्रिया में देरी होगी। चुनाव आयोग ने भरोसा दिलाया है कि वह निष्पक्ष और समय पर चुनाव कराने के लिए हर संभव कदम उठाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा