Homeखेलकूदबांग्लादेश क्रिकेट में भी होगा 'तख्तापलट'! क्यों ऐसा कहा जा रहा है?

बांग्लादेश क्रिकेट में भी होगा ‘तख्तापलट’! क्यों ऐसा कहा जा रहा है?

नई दिल्लीः बांग्लादेश में चल रहे राजनीतिक संकट पर इस समय पूरी दुनिया की नजर है। इस बीच बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के अध्यक्ष के इस्तीफे की खबरें आ रही हैं। बीसीबी के अधिकारियों ने दावा किया है कि नजमुल हसन ने अपने पद से इस्तीफा देने की पेशकश की है।

नजमुल वर्तमान में बीसीबी अध्यक्ष के रूप में अपना चौथा कार्यकाल पूरा कर रहे हैं। वे देश में राजनीतिक संकट और हंगामा शुरू होने के बाद से ही लंदन में छिपे हुए हैं। बता दें, इसके कारण शेख हसीना सरकार भी गिर गई है।

क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार, ढाका में रह रहे बीसीबी के कुछ निदेशकों ने 14 अगस्त को अपनी अगली कार्रवाई पर चर्चा करने के लिए मुलाकात की।

इसके अलावा, पिछले कुछ दिनों में बीसीबी के कई पूर्व अधिकारी और आयोजक नजमुल एंड कंपनी के इस्तीफे की मांग करने शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम आए हैं। हसन का कार्यकाल अक्टूबर 2025 को समाप्त हो रहा है।

ये भी पढ़ेंः पीएम नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश के मोहम्मद यूनुस से की बात, ‘हिंदुओं की सुरक्षा का मिला आश्वासन’

रिपोर्ट में बैठक में शामिल बीसीबी के एक निदेशक के हवाले से कहा गया है, ‘हमारे एक निदेशक उनके संपर्क में हैं और उनके अनुसार वो नई सरकार के साथ सहयोग करने के लिए तैयार हैं। वे बोर्ड में सुधार लाने के लिए अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के लिए भी तैयार हैं।’

बैठक में शामिल बीसीबी के एक अन्य निदेशक ने कहा कि यदि इसके बाद बोर्ड को निर्वाचित निकाय द्वारा चलाया जाता है, तो उन्हें अंतरिम सरकार के पूर्ण सहयोग की आवश्यकता होगी।

मौजूदा बोर्ड में मौजूद एक अन्य वरिष्ठ निदेशक ने कहा, ‘यदि अध्यक्ष इस्तीफा देते हैं तो वे अपने इस्तीफे को स्वीकार करने और अगले चुनावों के लिए बोर्ड की बैठक बुलाने का अनुरोध कर सकते हैं।’

यह पूछे जाने पर कि यदि बीसीबी अध्यक्ष हसन इस्तीफा दे देते हैं तो क्या प्रक्रिया अपनाई जाएगी? इस पर अनुभवी निदेशक ने कहा, ‘मैं आपसे केवल उस संविधान के बारे में बात कर सकता हूं जिसे सामान्य परिषद द्वारा लागू किया गया है। इसके अलावा मैं कुछ नहीं कह सकता क्योंकि मुझे कुछ भी नहीं पता है।’

–आईएएनएस इनपुट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version