Homeविश्वबांग्लादेश: मेहर अफरोज के बाद एक और एक्ट्रेस के खिलाफ एक्शन, हिरासत...

बांग्लादेश: मेहर अफरोज के बाद एक और एक्ट्रेस के खिलाफ एक्शन, हिरासत में ली गईं सोहाना सबा

ढाका: बांग्लादेश में दो अभिनेत्रियों की गिरफ्तारी चर्चा का विषय बनी हुई है। अभिनेत्री सोहाना सबा को गुरुवार को पूछताछ के लिए डिटेक्टिव ब्रांच (डीबी)कार्यालय ले जाया गया। इससे कुछ समय पहले अभिनेत्री और निर्देशक मेहर अफरोज शॉन को भी ढाका के धानमंडी इलाके में उनके आवास से डीबी हिरासत में लिया गया। 
 

ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया कि सबा को किन आरोपों के तहत हिरासत में लिया गया। हालांकि डीबी प्रमुख रेजाउल करीम मलिक ने कहा कि मेहर अफरोज शॉन को राज्य के खिलाफ साजिश रचने के आरोप में हिरासत में लिया गया।

शॉन को आगे की पूछताछ के लिए मिंटू रोड स्थित डीबी कार्यालय ले जाया गया। इस बीच प्रदर्शनकारियों ने जमालपुर में शॉन के पैतृक घर को आग के हवाले कर दिया।

शॉन के पिता मोहम्मद अली के घर को जमालपुर सदर उपजिले में नरुंदी रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार शाम करीब 6 बजे आग लगा दी गई।

शॉन का राजनीतिक रुख और उनकी कुछ टिप्पणियां हाल के दिनों में चर्चा का विषय रही हैं। सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफार्मों पर इसे लेकर व्यापक बहस होती रही है। रिपोर्ट्स बताती हैं कि वह मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली बांग्लादेश की अंतरिम सरकार की आलोचना में मुखर रही हैं।

सोहाना सबा मनोरंजन उद्योग में एक प्रमुख हस्ती रही हैं, जिन्हें ‘आयना’ और ‘ब्रिहोन्नोला’ जैसी फिल्मों में उनकी भूमिकाओं के लिए जाना जाता है। 

मेहर अफरोज शॉन एक अभिनेत्री, निर्देशक और वास्तुकार हैं, जिन्हें बांग्लादेशी सिनेमा में उनके योगदान और एक रिंगर के रूप में उनके काम के लिए जाना जाता है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version