Friday, October 10, 2025
Homeभारतगुजरात के पटाखा फैक्ट्री हादसे में सरकार ने मुआवजे का किया ऐलान,...

गुजरात के पटाखा फैक्ट्री हादसे में सरकार ने मुआवजे का किया ऐलान, 18 लोगों की मौत पर सीएम भूपेंद्र पटेल ने जताया दुख

बनासकांठाः गुजरात के बनासकांठा में मंगलवार को हुए हादसे पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने दुख जताया है। इसके साथ ही सीएम पटेल ने इस हादसे में जान गंवाने वालों के परिवारों को 4 लाख और घायलों को 50,000 रुपए के मुआवजे की घोषणा की। गुजरात के बनासकांठा में एक पटाखा फैक्ट्री में बॉयलर फटने से मध्य प्रदेश के 18 मजदूरों की मौत हो गई। जबकि, कई घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

सीएम भूपेंद्र पटेल ने इस दुखद हादसे पर दुख जाहिर करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”डीसा में एक पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से श्रमिकों की मौत की घटना हृदय विदारक है। इस दुःख की घड़ी में मेरी हार्दिक संवेदनाएं मृतकों के परिजनों के साथ हैं। मैं इस आपदा में राहत, बचाव एवं उपचार कार्यों के संबंध में प्रशासन के साथ लगातार संपर्क में हूं। प्रशासन को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि घायलों को शीघ्र और उचित उपचार मिले। राज्य सरकार मृतकों के परिवारों को 4 लाख रुपए और घायलों को 50,000 रुपए की सहायता राशि प्रदान करेगी। मैं प्रार्थना करता हूं कि ईश्वर मृतक श्रमिकों की आत्माओं को शांति प्रदान करें और घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें।”

एमपी के सीएम मोहन यादव ने व्यक्त की संवेदना

वहीं, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी गुजरात के बनासकांठा हादसे पर शोक जताया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”गुजरात के बनासकांठा स्थित पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट से मध्य प्रदेश के श्रमिकों की असामयिक मृत्यु तथा गंभीर घायल होने का दुखद समाचार अत्यंत हृदयविदारक है। शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी गहन संवेदना व्यक्त करता हूं। प्रदेश सरकार घायल श्रमिकों व मृतकों के परिजनों की हरसंभव मदद के लिए प्रतिबद्ध है। दुर्घटना के संबंध में गुजरात सरकार के साथ सतत संपर्क किया जा रहा है। बाबा महाकाल से दिवंगत आत्माओं की शांति, शोकाकुल परिजनों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति तथा घायलों को त्वरित स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।”

मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भी हादसे पर दुख जताते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”गुजरात के बनासकांठा स्थित पटाखा फैक्ट्री में हुए दर्दनाक हादसे में मध्य प्रदेश एवं गुजरात के कुछ कामगारों के हताहत होने के समाचार से मन द्रवित है। इस दुःखद घड़ी में मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वे दिवंगत पुण्यात्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा शोकाकुल परिवारों को इस पीड़ा को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। साथ ही, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा