उज़्मा कलाम

1 POSTS0 COMMENTS
नाम- उज़्मा कलाम। जन्म- कानपुर,उत्तर प्रदेश प्रारंभिक शिक्षा कानपुर से हुई। "जामिया मिलिया इस्लामिया" केंद्रीय विश्विद्यालय, नई दिल्ली में प्रसार शिक्षा में स्नातकोत्तर किया और विभिन्न गैर सरकारी संगठन (NGOs) में सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में कार्यरत रही। वर्तमान में महिला उत्थान से सम्बंधित परियोजना में जोधपुर, राजस्थान में कायर्रत। पढ़ना, लिखना और चित्रकारी करने का शौक़। अभी तक कुल नौ कहानियां विभिन्न पत्रिकाओं (हंस, कथादेश, वनमाली-कथा, बनास-जन, समालोचन, जानकीपुल और पुस्तकनामा ) में प्रकाशित।