1 POSTS
दिनेश श्रीनेत वरिष्ठ पत्रकार और लेखक हैं। वर्तमान में वे इकोनॉमिक टाइम्स ऑनलाइन में हिंदी के संपादक हैं। दो दशकों से अधिक लंबे अपने करियर में उन्होंने प्रिंट और डिजिटल दोनों ही माध्यमों में काम किया है और कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स को दिशा दी है। पत्रकारिता के साथ-साथ साहित्य और रचनात्मक लेखन में भी उनकी सक्रियता उल्लेखनीय है। उनकी किताबें ‘पश्चिम और सिनेमा’, ‘नींद कम, ख़्वाब ज़्यादा’, ‘शेल्फ़ में फ़रिश्ते’ और ‘विज्ञापन वाली लड़की’ प्रकाशित हो चुकी हैं। इन पुस्तकों में वे साहित्य, सिनेमा और बदलती संस्कृति और समाज के विविध पहलुओं को दर्ज करते चलते हैं। दिनेश सोशल मीडिया पर भी अपनी रचनात्मक उपस्थिति के लिए पहचाने जाते हैं। उनके लेखन में कला, सिनेमा, लोकप्रिय संस्कृति और जीवन के अनुभवों पर संवेदनशील टिप्पणियाँ मिलती हैं। यह लेखन बड़ी संख्या में पढ़ा और साझा किया जाता है। पत्रकार और लेखक की दोहरी भूमिका निभाते हुए वे लगातार प्रयास करते हैं कि समसामयिक मुद्दों के साथ-साथ संवेदनशील और मानवीय दृष्टि भी लोगों तक पहुँचाएं।