Thursday, August 28, 2025
HomeखेलकूदAsia Cup के भारत-पाकिस्तान मैच के लिए जारी प्रोमो से क्यों मचा...

Asia Cup के भारत-पाकिस्तान मैच के लिए जारी प्रोमो से क्यों मचा है घमासान? जानें

एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबले को लेकर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क ने एक प्रोमो जारी किया जिसको लेकर क्रिकेट फैंस ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

दुबईः एशिया कप (Asia Cup) की शुरुआत से पहले भारत-पाकिस्तान मैच के लिए बने प्रोमो को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया देखी जा रही है। एशिया कप की शुरुआत 9 सितंबर से हो रही है और इसका आयोजन दुबई में किया जाएगा। एशिया कप के आधिकारिक प्रसारक सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क ने भारत-पाकिस्तान मुकाबले को लेकर एक विज्ञापन दिया जो कि क्रिकेट फैंस के बीच सवालों के घेरे में आ गया।

सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क द्वारा जारी किए गए इस विज्ञापन में सूर्यकुमार यादव, पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी और पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग हैं। प्रोमो जारी किए जाने के बाद सोशल मीडिया पर इसको लेकर बवाल मच गया है और फैंस ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया जारी की हैं।

एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को होने वाले मुकाबले के लिए जारी प्रोमो से गुस्साए फैंस ने टूर्नामेंट को बहिष्कार करने की मांग कर रहे हैं। इसके साथ ही इन फैंस ने सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क का भी बहिष्कार करने की मांग उठाई है।

वीरेंद्र सहवाग की भी हुई आलोचना

भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले के लिए फैंस ने पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग की भी आलोचना की है। सहवाग की आलोचना भारत-पाकिस्तान के बीच मैच को बढ़ावा देने के चलते हुई है।

दरअसल क्रिकेट फैंस ने हाल ही में भारत-पाकिस्तान के बीच उपजे तनाव के चलते इसे बायकॉट करने की मांग की है। सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क द्वारा जारी किए गए प्रोमो पर फैंस अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं।

एक यूजर ने इस प्रोमो के नीचे एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा “हम बहिष्कार करेंगे।” यूजर ने इसके साथ ही एक तस्वीर भी साझा की थी जिसमें लिखा था “हम पहलगाम कभी नहीं भूलेंगे।”

वहीं, एक अन्य यूजर ने सोनी स्पोर्ट्स को निशाने पर लेते हुए लिखा “सोनी स्पोर्ट्स तुम पर शर्म है।” इसी तरह एक अन्य यूजर ने लिखा “#BoycottAsiaCup

हम आपकी तरह पहलगाम” को नहीं भूल सकते।”

वीरेंद्र सहवाग एशिया कप में भारत की जीत को लेकर आशावान हैं। उन्होंने सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क द्वारा सोशल मीडिया पर अपलोड किए गए एक वीडियो में कहा “हम विश्व चैंपियन हैं। हमने विश्व कप जीता है, टी20 विश्व कप और मुझे विश्वास है कि हम एशिया कप में बेस्ट टीम हैं और उम्मीद करते हैं कि हम एशिया कप जीतेंगे।”

भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव

गौरतलब है कि हाल में भारत-पाकिस्तान के बीच पहलगाम हमले के बाद से तनाव जारी है। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी। इस हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाते हुए ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था। इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तीन दिनों तक सीमा पर तनाव जारी रहा और दोनों तरफ से मिसाइलों और ड्रोन से हमले की खबरें आईं। भारत-पाकिस्तान के बीच 10 मई को युद्धविराम पर सहमति बनी।

ऐसे में एशिया कप में दोनों देशों के बीच मुकाबले को लेकर फैंस नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। एशिया कप का आगाज 9 सितंबर से हो रहा है। इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं। भारतीय टीम का पहला मुकाबला 10 सितंबर को यूएई से होगा।

भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव संभालेंगे, वहीं, शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है।

अमरेन्द्र यादव
अमरेन्द्र यादव
लखनऊ विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र में स्नातक करने के बाद जामिया मिल्लिया इस्लामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई। जागरण न्यू मीडिया में बतौर कंटेंट राइटर काम करने के बाद 'बोले भारत' में कॉपी राइटर के रूप में कार्यरत...सीखना निरंतर जारी है...
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments