Thursday, October 9, 2025
HomeखेलकूदInd Vs Pak: एशिया कप में 21 सितंबर को भारत-पाकिस्तान फिर आमने-सामने,...

Ind Vs Pak: एशिया कप में 21 सितंबर को भारत-पाकिस्तान फिर आमने-सामने, एंडी पाइक्रॉफ्ट ही होंगे मैच रेफरी

भारत बनाम पाकिस्तान मैच उसी मैदान पर होगा जहाँ पिछला विवाद हुआ था। आईसीसी ने इस मुकाबले के लिए एंडी पाइक्रॉफ्ट को मैच रेफरी नियुक्त किया है। पाइक्रॉफ्ट को लेकर ही पिछले मैच के बाद पीसीबी ने विवाद का बड़ा मुद्दा बनाया था और उन्हें हटाने की मांग की थी।

एशिया कप अब अपने अंतिम चरण की ओर बढ़ चला है। सुपर-4 के मुकाबले शनिवार से शुरू हो रहे हैं। पहले मुकाबले में श्रीलंका और बांग्लादेश आमने-सामने हैं। इसके बाद दूसरा मैच 21 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाना है। एशिया कप-2025 में ये दूसरी बार है जब दोनों टीमें आमने-सामने होंगी।

इस सुपर-4 मुकाबले के लिए आईसीसी ने मैच रेफरी की नियुक्ति कर दी है। इस मैच में भी एंडी पाइक्रॉफ्ट ही रेफरी होंगे। पाइक्रॉफ्ट की नियुक्ति हाल में उन्हीं को लेकर पाकिस्तान की ओर से विवाद खड़े किए जाने के बावजूद की गई है। भारत और पाकिस्तान के बीच लीग मुकाबले में भई पाइक्रॉफ्ट ही मैच रेफरी थे और टीम इंडिया द्वारा पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाने को लेकर बड़ा विवाद छिड़ा था।

पाइक्रॉफ्ट को हटाने की मांग रखी थी पीसीबी ने

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने पूरे विवाद में पाइक्रॉफ्ट की भूमिका को लेकर सवाल खड़े कर दिए थे और उन्हें हटाने तक की मांग कर डाली थी। पीसीबी ने आरोप लगाया था कि पिछले मैच में सूर्यकुमार यादव से पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा को हाथ मिलाने से बचने का निर्देश देकर पाइक्रॉफ्ट ने कथित तौर पर आचार संहिता का उल्लंघन किया था।

पीसीबी ने धमकी दी थी कि अगर पाइक्रॉफ्ट को नहीं हटाया जाता है तो पाकिस्तान की टीम एशिया कप से खुद बाहर निकल जाएगी। आईसीसी ने हालांकि एशिया कप के मैच रेफरी के पद से पाइक्रॉफ्ट को हटाने की पीसीबी की मांग को खारिज कर दिया था।

पीसीबी ने हालांकि आईसीसी को अपने मुताबिक फैसले लेने के लिए काफी दबाव बनाया। पीसीबी के रवैये की वजह से यूएई के खिलाफ पाकिस्तान का मैच भी एक घंटे देर से शुरू हुआ था। आईसीसी, पीसीबी और एशियाई क्रिकेट परिषद के बीच काफी बातचीत के बाद पाकिस्तानी टीम ने यूएई के खिलाफ मैच खेला था और जीत के बाद सुपर 4 में अपनी जगह पक्की की।

दुबई में होगा 21 सितंबर का भारत-पाकिस्तान मुकाबला

भारत बनाम पाकिस्तान मैच उसी मैदान पर होगा जहाँ पिछला विवाद हुआ था, जिसके कारण पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा मैच के बाद प्रेजेंटेशन से गायब रहे थे। भारत अब तक इस टूर्नामेंट में अपराजित रहा है। सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम ने अबू धाबी में ओमान के खिलाफ 21 रनों के अंतर से अपनी आखिरी जीत दर्ज की थी। वह ग्रुप ए में एकमात्र टीम रही जिसने कोई मैच नहीं हारा। ओमान से पहले भारतीय टीम ने संयुक्त अरब अमीरात और पाकिस्तान दोनों को हराया था।

वहीं, दूसरी ओर पाकिस्तान ने सुपर 4 तक पहुँचने के सफर में संयुक्त अरब अमीरात और ओमान पर जीत हासिल की, लेकिन भारत के खिलाफ उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा था।

सुपर-4 में भारत के मैच कब-कब?

सुपर-4 में सभी टीमों को अपने बाकी तीन प्रतिद्वंद्वी से भिड़ना है। इसके बाद शीर्ष दो टीमें फाइनल में पहुंचेंगी। पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बाद भारत का अगला मुकाबला बांग्लादेश से 24 सितंबर को खेला जाना है। यह मैच भी दुबई में होगा। इसके बाद भारतीय टीम दुबई में ही श्रीलंका से 26 सितंबर को भिड़ेगी। ग्रुप-बी से श्रीलंका और बांग्लादेश की टीम सुपर-4 के लिए क्वालीफाई हुई है। एशिया कप का फाइनल 28 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा। सुपर-4 में अगर भारत और पाकिस्तान का प्रदर्शन अच्छा रहा तो संभव है कि दोनों टीमें फाइनल में भी आमने-सामने होंगी।

विनीत कुमार
विनीत कुमार
पूर्व में IANS, आज तक, न्यूज नेशन और लोकमत मीडिया जैसी मीडिया संस्थानों लिए काम कर चुके हैं। सेंट जेवियर्स कॉलेज, रांची से मास कम्यूनिकेशन एंड वीडियो प्रोडक्शन की डिग्री। मीडिया प्रबंधन का डिप्लोमा कोर्स। जिंदगी का साथ निभाते चले जाने और हर फिक्र को धुएं में उड़ाने वाली फिलॉसफी में गहरा भरोसा...
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा