दुबई: एशिया कप के रोमांचक फाइनल में रविवार देर रात भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया। इस एशिया कप में यह लगातार तीसरी बार है जब टीम इंडिया ने पाकिस्तान को मात दी। जीत के बाद मैदान पर भारतीय खिलाड़ियों ने जमकर जश्न मनाया। दूसरी ओर सलमान अली आगा की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम मैच के बाद सीधे अपने ड्रेसिंग रूम में चली गई और करीब एक घंटे तक वे अंदर रहे। इस दौरान पर्दे के पीछे काफी कुछ चल रहा था, जो बाद में प्रेजेंटेशन सेरेमनी में भी नजर आया।
मैच के बाद प्रेजेंटेशन करीब एक घंटे बाद शुरू हुआ। आमतौर पर इसे मैच के 10-15 मिनट बाद हो जाना चाहिए था। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ। भारत ने चैम्पियन बनने के बाद ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया क्योंकि इसे मोहसिन नकवी के हाथों दिया जाना था। बीसीआई के सचिव सचिव देवजीत सैकिया ने बताया कि नकवी के हाथों से ट्रॉफी या मेडल नहीं लेने का फैसला खिलाड़ियों का था। मैच के बाद आखिर, पर्दे के पीछे क्या कुछ हुआ…भारतीय टीम ने ट्रॉफी क्यों नहीं ली, इनसाइड स्टोरी क्या है, आईए इन सबके बारे में जानते हैं।
मोहसिन नकवी से ट्रॉफी नहीं लेना चाहती थी टीम इंडिया
मैच के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी को लेकर कई मिनटों तक उहापोह की स्थिति बनी रही। इसकी एक वजह पाकिस्तानी टीम ने मैच के बाद प्रेजेंटेशन के लिए आने में देरी भई रही। पाकिस्तानी टीम मैच के करीब घंटे बाद ड्रेसिंग रूम से बार मैदान पर आई, जबकि दूसरी ओर इस दौरान भारतीय क्रिकेटर और कोचिंग स्टाफ लगातार मैच प्रसारकों से बात कर रहे थे।
देरी की एक और वजह नकवी का इनकार भी रहा। दरअसल, भारतीय टीम की ओर से यह पहले ही साफ कर दिया गया था कि भारतीय टीम पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष और एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी से ट्रॉफी स्वीकार नहीं करना चाहती थी। नकवी पाकिस्तान के गृह मंत्री भी हैं।
भारत के रुख के बारे में जानने के बाद एसीसी अधिकारियों ने स्थिति को सुलझाने के लिए चर्चा की। भारतीय टीम ने एमिरेट्स बोर्ड के उपाध्यक्ष खालिद अल जरोनी से ट्रॉफी प्राप्त करने का अनुरोध किया था, लेकिन अनुरोध अस्वीकार कर दिया गया था। मोहसिन नकवी इस बात पर अड़े थे कि वे मेडल देंगे और अगर ये नहीं होता है तो एशिया कप ट्रॉफी को वापस ले लिया जाए।
वैसे, भारत ने पहले ही तीनों एशिया कप मुकाबलों के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से परहेज करके और टॉस से पहले होने वाले पारंपरिक फोटोशूट से दूरी बनाते हुए अपना रुख साफ कर दिया था।
बहरहाल, जब नकवी प्रेजेंटेशन स्टेज पर पहुंचे तो स्टेडियम में मौजूद भारतीय समर्थकों ने हूटिंग और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए। पाकिस्तानी खिलाड़ियों, खासकर तेज गेंदबाज हारिस रऊफ और शाहीन शाह अफरीदी की भी भारतीय प्रशंसकों ने हूटिंग की।
इस दौरान प्रेजेंटेशन सेरेमनी की मेजबानी कर रहे साइमन डूल ने घोषणा की कि पाकिस्तानी टीम नकवी से उपविजेता का मेडल प्राप्त करेगी, लेकिन नकवी ने इनकार कर दिया। इसके बजाय बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम ने मेडल सौंपे और नकवी से उपविजेता का चेक सलमान अली आगा को देने को कहा, जिसे पाकिस्तानी कप्तान ने लेने के बाद एक तरफ फेंक दिया।
साइमन डूल ने इसके बाद कहा, ‘मुझे एसीसी ने सूचित किया है कि भारतीय क्रिकेट टीम आज रात अपने पुरस्कार नहीं ले पाएगी। तो मैच के बाद की प्रेजेंटेशन सेरेमनी यहीं खत्म होती है।’ इसके बाद मोहसिन नकवी समेत एसीसी के सभी अधिकारी मंच से चले गए।
नकवी से क्यों नहीं ली भारतीय खिलाड़ियों ने ट्रॉफी?
सूत्रों के अनुसार, भारतीय क्रिकेटरों द्वारा नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार करने की तात्कालिक वजह एक्स पर उनकी ओर से पोस्ट की गई कुछ तस्वीरें- जिनमें से एक ‘फाइनल डे’ टाइटल वाली तस्वीर थी जिसमें पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा और तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी समेत कुछ पाकिस्तानी क्रिकेटर, फ्लाइट सूट पहने नजर आ रहे थे। तस्वीर में बैकग्राउंड हवा में उड़ते लड़ाकू विमानों भी नजर आ रहे हैं। इससे पहले टूर्नामेंट के दौरान, नकवी ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो की एक तस्वीर पोस्ट की थी जिसमें एक दुर्घटनाग्रस्त विमान दिखाया गया था।
बिना ट्रॉफी के टीम इंडिया के खिलाड़ियों का जश्न
करीब एक घंटे चले ड्रामे के बीच भारतीय टीम मैच के बाद मैदान पर जमी रही, और प्रेजेंटेशन सेरेमनी का इंतजार किया। इन एक घंटे के बीच चैंपियन प्लेकार्ड को ग्राउंड्समैन दो बार लेकर आए भी लेकिन फिर वापस लेकर चले गए।
बहरहाल, प्रेजेंटेशन के बाद हार्दिक पांड्या सबसे पहले पोडियम पर आए और सेल्फी ली, उसके बाद टीम के बाकी सदस्य और कोचिंग स्टाफ भी वहां पहुंचे। इसके बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने रोहित शर्मा के टी20 विश्व कप 2024 के यादगार अंदाज वाली नकल की और ट्रॉफी उठाने जैसा अंदाज बनाते हुए जश्न मनाया।
मैच के बाद दोनों कप्तानों ने क्या कहा?
मैच के बाद की प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूर्यकुमार यादव ने ट्रॉफी नहीं हासिल होने के सवाल पर कहा, ‘मैंने कभी किसी चैंपियन टीम को ट्रॉफी से वंचित होते नहीं देखा, वह भी कड़ी मेहनत से हासिल की गई।’ वहीं, साथ बैठे अभिषेक शर्मा ने भी उनकी बात दोहराते हुए मजाक किया, ‘हमें असल में एक मिली थी – सूर्य भाई इसे लाए थे! हमने इसे महसूस किया, हमें इसका वजन पता था।’
दूसरी ओर पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने भारतीय टीम की आलोचना करते हुए कहा, ‘अगर वह (मोहसिन नकवी) एसीसी अध्यक्ष हैं, तो वही सिर्फ ट्रॉफी ही देंगे। अगर आप उनसे लेना ही नहीं चाहते, तो ट्रॉफी कैसे लेंगे?’
इससे पहले फाइनल मैच में टॉस के दौरान दो प्रेजेंटर नजर आए, क्योंकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक तटस्थ प्रेजेंटर की माँग की थी। पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री, जिन्होंने इस टूर्नामेंट के पिछले दो भारत-पाकिस्तान मैचों में टॉस प्रेजेंटेशन किया था, उनके साथ फाइनल में इस बार वकार यूनिस भी मौजूद दिखे।
इस बीच भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव देवजीत सैकिया ने पीसीबी के इस कदम की निंदा करते हुए कहा, ‘हमने एसीसी अध्यक्ष से एशिया कप 2025 की ट्रॉफी स्वीकार नहीं करने का फैसला किया है। यही हमारा रुख था। लेकिन इससे उन्हें ट्रॉफी और मेडल लेकर चले जाने का अधिकार नहीं मिल जाता। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और खेल भावना के विरुद्ध है। हमें उम्मीद है कि ट्रॉफी और पदक जल्द से जल्द भारत को लौटा दिए जाएँगे। हम इस नवंबर में दुबई में होने वाले आईसीसी सम्मेलन में इसका कड़ा विरोध करेंगे।’