Friday, October 10, 2025
Homeभारत'ट्रंप से भी बड़ा काफिला', विपश्यना के लिए पंजाब पहुंचे अरविंद केजरीवाल...

‘ट्रंप से भी बड़ा काफिला’, विपश्यना के लिए पंजाब पहुंचे अरविंद केजरीवाल के काफिले को लेकर उठे सवाल

आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक और पूर्व दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इन दिनों पंजाब के होशियारपुर के पास स्थित धम्म ध्वज विपश्यना केंद्र में 10 दिन के ध्यान शिविर में हिस्सा ले रहे हैं। लेकिन ध्यान के इस सफर से ज्यादा चर्चा उनके भारी-भरकम काफिले की हो रही है।

केजरीवाल मंगलवार रात अपनी पत्नी सुनीता के साथ 100 से ज्यादा पंजाब पुलिस कमांडो, बुलेटप्रूफ गाड़ियों और जैमर से लैस काफिले के साथ चोहल स्थित वन विश्राम गृह पहुंचे। यहां से वह बुधवार को विपश्यना केंद्र रवाना हुए।

आप सांसद स्वाति मालीवाल ने केजरीवाल के काफिले पर तंज कसते हुए ट्वीट किया, “जो पूरी दुनिया को वीआईपी कल्चर के लिए कोसते थे, उनका काफिला आज डोनाल्ड ट्रंप से भी बड़ा है। पंजाब के लोग जिन्होंने इतना प्यार दिया, उनसे इतना डर क्यों?” दिल्ली के पूर्व सीएम के राज्यसभा जाने की अटकलों के बीच मालीवाल पहले ही केजरीवाल पर सत्ता के लिए सिद्धांतों से समझौता करने का आरोप लगा चुकी हैं।

विरोधियों ने बोला हमला

केजरीवाल के इस काफिले पर विरोधियों ने भी निशाना साधा। दिल्ली सरकार में मंत्री मंजींदर सिंह सिरसा ने कहा, “किस तरह की विपश्यना के लिए जनता के पैसों से भव्य सुरक्षा परेड की जरूरत पड़ रही है?”

उन्होंने एक्स पर लिखा, अरविंद केजरीवाल कभी वैगनआर में एक आम आदमी होने का दिखावा करते थे, अब बुलेटप्रूफ लैंड क्रूजर, 100 से अधिक पंजाब पुलिस कमांडो, जैमर और एम्बुलेंस के एक भव्य काफिले में वीआईपी महाराजा की तरह चलते हैं। वह भी विपश्यना के लिए, जो शांति के लिए एकांतवास होता है।

मंजींदर ने आगे एक अन्य पोस्ट में केजरीवाल पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा, ऐसी विपासना का क्या फायदा जहाँ सादगी और आत्मचिंतन की जगह 50 गाड़ियों के काफिले में अहंकार और दिखावा हो? अरविंद केजरीवाल की ये नकली सादगी एक और नौटंकी है। जो व्यक्ति भ्रष्टाचार और अहंकार में डूबा हो, वह विपासना के असली अर्थ को क्या समझेगा? जनता सब देख रही है!

कांग्रेस ने कहा, केजरीवाल शाही जिंदगी के आदी हो चुके हैं

कांग्रेस ने अरविंद केजरीवाल के भारी-भरकम काफिले को लेकर उन पर तंज कसा है। कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि शायद केजरीवाल अब तक दिल्ली विधानसभा चुनावों में अपनी हार को नहीं पचा पाए हैं।

उन्होंने कहा, “वह शांति की तलाश और अपने स्वास्थ्य के लिए विपश्यना कर रहे हैं। मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि जीत और हार राजनीति का हिस्सा है। लेकिन अगर आप 100 गाड़ियों के काफिले के साथ यात्रा कर रहे हैं, तो आलोचना सही है।”

वहीं, कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने आरोप लगाया कि केजरीवाल अब शाही जिंदगी के आदी हो गए हैं। अब उससे बाहर नहीं आ पा रहे। उन्होंने कहा,”मैं इसे ‘ऐय्याशी’ कहूंगा। आप एक राष्ट्रीय पार्टी के अध्यक्ष हैं, लेकिन क्या कभी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के काफिले में 2-4 से ज्यादा गाड़ियां देखी हैं? वह दिल्ली में चुनाव हार चुके हैं, फिर भी खुद को किसी राजा या सम्राट से कम नहीं समझ रहे हैं।”

दिल्ली विधानसभा चुनावों में बीजेपी के हाथों करारी हार के बाद केजरीवाल सार्वजनिक मंचों से दूर हैं। इस चुनाव में केजरीवाल अपनी पारंपरिक नई दिल्ली सीट से बीजेपी के प्रवेश वर्मा से हार गए थे। दिल्ली में 27 साल बाद सत्ता में लौटी बीजेपी ने 70 में से 48 सीटें जीतकर आम आदमी पार्टी का 10 साल पुराना राज खत्म कर दिया था। AAP महज 22 सीटें ही जीत पाई थी।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा