Friday, August 22, 2025
No menu items!
Homeसाइंस-टेकApple ने एलन मस्क के पक्षपात दावे को किया खारिज, चैटजीपीटी को...

Apple ने एलन मस्क के पक्षपात दावे को किया खारिज, चैटजीपीटी को प्रमोट करने का लगाया था आरोप

दिग्गज टेक कंपनी एप्पल (Apple) ने अरबपति एलन मस्क के उन दावों को खारिज किया है जिसमें उन्होंने कंपनी पर पक्षपात का आरोप लगाया था। एलन मस्क ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा था कि एप्पल ऐप स्टोर में ओपनएआई को प्रमोट करता है जिससे एक्सएआई पिछड़ रहा है। 

मस्क ने पोस्ट में कंपनी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की भी बात की थी। हालांकि, एप्पल ने मस्क के इन दावों को खारिज किया है। इस बाबत कंपनी ने एक बयान भी जारी किया है। बयान के मुताबिक, “ऐपस्टोर को निष्पक्ष और पक्षपात-मुक्त बनाने के लिए डिजाइन किया गया है।” कंपनी ने रैंकिंग को नियंत्रित करने वालों वस्तुनिष्ठ आंकड़ों और एल्गोरिदम कारकों की ओर इशारा किया और कहा कि ये “वस्तुनिष्ठ मानदंड” हैं।

Apple ने क्या कहा?

ब्लूमबर्ग ने इस बाबत एप्पल के हवाले से लिखा “उनका (कंपनी का) लक्ष्य यूजर्स के लिए सुरक्षित खोज और डेवलपर्स के लिए मूल्यवान अवसर प्रदान करना है और तेजी से विकसित हो रही श्रेणियों में ऐप की दृश्यता बढ़ाने के लिए कई लोगों के साथ सहयोग करना है।”

हालांकि, एप्पल की ‘सुरक्षित’ टिप्पणी को ग्रोक की बिना सेंसर की गई और नस्लवादी टिप्पणियों की ओर इशारा माना जा रहा है जिसमें हिटलर के नरसंहार का महिमामंडन भी किया गया था। 

ऐसा पहली बार नहीं है जब मस्क एप्पल पर निशाना साध रहे हैं। इससे पहले भी मस्क कई बार कंपनी को लेकर एक्स पर पोस्ट कर चुके हैं। हालिया टिप्पणी में मस्क ने दावा किया था कि कंपनी ऐसे तरीके से काम कर रही है जिससे ओपनएआई के अलावा किसी भी एआई कंपनी के लिए ऐप स्टोर में नंबर वन रैंकिंग वाले एप्लिकेशन तक पहुंचना नामुमकिन है। 

मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “एप्पल इस तरह से व्यवहार कर रहा है कि ओपनएआई के अलावा किसी भी एआई कंपनी के लिए ऐप स्टोर में नंबर एक स्थान हासिल करना असंभव हो गया है, जो एक स्पष्ट रूप से एंटीट्रस्ट उल्लंघन है। एक्सएआई इस पर तुरंत कानूनी कार्रवाई करेगा।”

उन्होंने एक दूसरे पोस्ट में कहा, “दुर्भाग्य से, हमारे पास क्या विकल्प बचता है? एप्पल ने तराजू पर केवल अपना अंगूठा नहीं, बल्कि अपना पूरी बॉडी रख दी है।”

यह आरोप तब लगाया गया जब एक्सएआई के लार्ज लैंग्वेज मॉडल, ग्रोक और ओपनएआई के चैटजीपीटी के बीच प्रतिस्पर्धा तेज हो गई। एक्सएआई ने पिछले महीने ग्रोक 4 लॉन्च किया और प्रतिस्पर्धियों की तुलना में प्रदर्शन सुधार का दावा किया।

इसके बाद से इस एआई फर्म ने इमेज और वीडियो जनरेशन के लिए ग्रोक इमेजिन और पर्सनलाइज्ड कंपेनियन चैटबॉट जैसे फीचर्स जोड़े।

एलन मस्क ने मुकदमा चलाने की दी थी धमकी

मस्क ने इसके साथ ही एप्पल के खिलाफ मुकदमा चलाने की भी धमकी दी थी, जो स्पष्ट रूप से अविश्वास विरोधी उल्लंघन पर आधारित थी। हालांकि, अभी तक ऐसी किसी कार्रवाई की सूचना नहीं मिली है। मस्क की निराशा तब और बढ़ गई जब ग्रोक 4 मुफ्त में दिया गया फिर भी इसकी रैंकिंग पांचवे स्थान पर आई। वहीं, इन-ऐप खरीदारी के साथ ओपनएआई का चैटजीपीटी चार्ट में सबसे ऊपर रहा। 

एलन मस्क और ओपनएआई के फाउंडर सैम ऑल्टमैन के बीच भी विवाद काफी पुराना है। ऑल्टमैन एक्स पर पक्षपाती और हेरफेर करने का आरोप लगाते रहे हैं। इसके बाद एलन मस्क ने तकनीकी विवाद को सुलझाने के लिए कई पोस्ट भी किए।

विनीत कुमार
विनीत कुमार
पूर्व में IANS, आज तक, न्यूज नेशन और लोकमत मीडिया जैसी मीडिया संस्थानों लिए काम कर चुके हैं। सेंट जेवियर्स कॉलेज, रांची से मास कम्यूनिकेशन एंड वीडियो प्रोडक्शन की डिग्री। मीडिया प्रबंधन का डिप्लोमा कोर्स। जिंदगी का साथ निभाते चले जाने और हर फिक्र को धुएं में उड़ाने वाली फिलॉसफी में गहरा भरोसा...
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments