Wednesday, September 10, 2025
Homeसाइंस-टेकiPhone 17 सीरीज लॉन्च, भारत में कब और कितने के मिलेगें iPhone...

iPhone 17 सीरीज लॉन्च, भारत में कब और कितने के मिलेगें iPhone Air, iPhone 17 Pro और Pro Max

एप्पल ने आईफोन 17 सीरीज (iPhone 17 Series), बिल्कुल स्लिम आईफोन एयर (iPhone Air), अपग्रेडेड एयरपॉड्स प्रो 3 (AirPods Pro 3) और ताजा एप्पल वॉच लाइनअप (Apple Watch Lineup) पेश कर दी है।

एप्पल (Apple) ने आखिरकार अपने सालाना सितंबर इवेंट में नई आईफोन 17 सीरीज (iPhone 17 Series), बिल्कुल स्लिम आईफोन एयर (iPhone Air), अपग्रेडेड एयरपॉड्स प्रो 3 (AirPods Pro 3) और ताजा एप्पल वॉच लाइनअप (Apple Watch Lineup) पेश कर दी है। लंबे समय से इन डिवाइसों को लेकर टेक कम्युनिटी और ग्राहकों के बीच चर्चाएं चल रही थीं।

इस बार कंपनी ने न सिर्फ अपने लोकप्रिय स्मार्टफोन मॉडल्स को नया रूप दिया है, बल्कि पहली बार एक अल्ट्रा-स्लिम और हल्का आईफोन एयर लॉन्च किया है, जिसे प्रीमियम सेगमेंट के लिए पेश किया गया है। वहीं, नए आईफोन 17 मॉडल्स को पहले से ज्यादा पावरफुल कैमरा, बेहतर डिस्प्ले और ताजा ए19 चिप (A19 Chip) के साथ अपग्रेड किया गया है।

एप्पल ने इसके अलावा ऑडियो और वियरेबल्स सेगमेंट में भी बड़े बदलाव किए हैं। एयरपॉड्स प्रो 3 अब हार्ट-रेट ट्रैकिंग और लाइव ट्रांसलेशन जैसे स्मार्ट फीचर्स के साथ लॉन्च किया है, जबकि नई एप्पल वॉच सीरीज 11 और अल्ट्रा 3 हेल्थ, फिटनेस और बैटरी परफॉर्मेंस को और मजबूत बनाती हैं।

लंबे समय से इंतजार कर रहे भारतीय ग्राहकों के लिए अब बड़ा सवाल यही है कि ये प्रोडक्ट्स भारत में कब उपलब्ध होंगे और कितने के मिलेंगे। आइए इस रिपोर्ट में बताते हैं-

iPhone Air: एप्पल का सबसे पतला और प्रीमियम फोन

इस इवेंट का सबसे बड़ा आकर्षण, निस्संदेह, बिल्कुल नया iPhone Air था। इसे ऐपल ने अपने सबसे हल्के, सबसे पतले और नए प्रीमियम डिवाइस के रूप में पेश किया है। यह iPhone 17 और प्रो मॉडल के बीच अपनी जगह बनाएगा। खास बात है कि इसमें 6.5 इंच का सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले, 48-मेगापिक्सल कैमरे वाला ट्रिपल-कैमरा सिस्टम और ऐपल का A19 Pro चिप दिया गया है। यह 256GB से 1TB तक के स्टोरेज में उपलब्ध है। अब जरूरी बात कि इसकी भारत में क्या कीमत होगी और यह कब उपलब्ध होगा। बता दें कि भारत में इसकी कीमत 1,19,900 से शुरू होगी और यह 19 सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

iPhone 17: डिजाइन और कैमरे में बड़े अपग्रेड

आईफोन 17 को भी डिजाइन, कैमरे और परफॉर्मेंस में कई महत्वपूर्ण अपग्रेड मिले हैं। इसमें 6.3 इंच का सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले, सिरेमिक शील्ड 2 और 48-मेगापिक्सल का फ्यूजन ड्यूल-कैमरा सिस्टम है। खास बात यह है कि एप्पल ने पहली बार फ्रंट कैमरे में ‘सेंटर स्टेज’ फीचर भी शामिल किया है। अब जान लीजिए कि सेंटर स्टेज फीचर क्या है?

सेंटर स्टेज एप्पल का एक जबरदस्त कैमरा फीचर है, जो खास तौर पर वीडियो कॉल्स और रिकॉर्डिंग को बेहतर बनाने के लिए दिया गया है। इसमें फ्रंट कैमरा आपके चेहरे को ऑटोमैटिकली ट्रैक करता है। यानी अगर आप कॉल या वीडियो रिकॉर्डिंग के दौरान इधर-उधर हिलते हैं या फ्रेम से थोड़ा हट जाते हैं, तो कैमरा खुद-ब-खुद पैन और जूम करके आपको हमेशा सेंटर में रखता है। अगर एक से ज्यादा लोग स्क्रीन पर हों, तो यह सबको एडजस्ट करके फ्रेम में फिट कर देता है।

आईफोन 17 यह A19 चिप पर काम करता है और 256GB और 512GB स्टोरेज विकल्पों में आता है। भारत में इसकी कीमत 82,900 से शुरू होगी। अगर आप इसे खरीदने की सोच रहे हैं तो इसके लिए प्री-ऑर्डर 12 सितंबर से शुरू होंगे और डिलीवरी 19 सितंबर से होने लगेंगे।

iPhone 17 Pro और Pro Max: ज्यादा पावर, बेहतर कैमरे और भी कुछ..

एप्पल ने प्रो मॉडल को इस साल और भी दमदार कर दिया है। दोनों, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max, 256GB स्टोरेज के साथ शुरू होते हैं। iPhone 17 Pro Max में 2TB तक का स्टोरेज विकल्प है। इन डिवाइस को एप्पल के सबसे शक्तिशाली A19 Pro चिप से लैस किया गया है, जो बेहतर परफॉर्मेंस और एक नया टाइटेनियम डिजाइन लुक देता है। इन फोन्स के कैमरे की बात करें तो इनका कैमरा सिस्टम ProRAW और 8K वीडियो फॉर्मेट में शूटिंग कर सकता है। iPhone 17 Pro Max में एप्पल का अब तक का सबसे लंबा 6x ऑप्टिकल जूम भी दिया गया है। भारत में आईफोन 17 प्रो की कीमत 1,34,900 रुपये और आईफोन 17 प्रो मैक्स की कीमत 1,49,900 रुपये से शुरू होगी। दोनों मॉडल्स 19 सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।

AirPods Pro 3: बेहतर ऑडियो के साथ और क्या है नया

आईफोन 17 सीरीज के साथ ही एप्पल ने अपग्रेडेड एयरपॉड्स प्रो 3 भी लॉन्च कर दिया है। लगभग दो साल बाद, एप्पल ने अपने प्रीमियम ईयरबड्स को भी अपडेट किया है। नए AirPods Pro 3 को बेहतर फिट, वर्कआउट के दौरान हार्ट-रेट ट्रैकिंग और विभिन्न भाषाओं में लाइव ट्रांसलेशन जैसी नई सुविधाओं के साथ पेश किया गया है। कंपनी का दावा है कि इसकी नॉइज कैंसिलेशन पिछली जनरेशन की तुलना में दोगुना ज्यादा प्रभावी है। भारत में इसकी कीमत 25,900 रुपये होगी।

Apple Watch Series 11, Ultra 3 और SE: जानें फीचर्स

ऐपल ने अपनी स्मार्टवॉच लाइनअप को भी अपडेट किया है। आइए जानते हैं-

Apple Watch Series 11: इसमें परफॉर्मेंस अपग्रेड और ऐपल इंटेलिजेंस के साथ डीप इंटीग्रेशन है। यह 5G कनेक्टिविटी, हाइपरटेंशन अलर्ट, और एक नए ‘स्लीप स्कोर’ के साथ आता है, जो 24 घंटे की बैटरी लाइफ से संचालित होता है। भारत में इसकी कीमत 41,900 रुपये से शुरू होगी।

Apple Watch Ultra 3: यह एक मजबूत विकल्प है, जिसमें बेहतर बैटरी ऑप्टिमाइजेशन, डाइव और एक्सपिडिशन ट्रैकिंग के साथ-साथ आउटडोर उपयोग के लिए एक ज़्यादा चमकीला डिस्प्ले है। भारत में इसकी कीमत 89,900 रुपये से शुरू होगी।

Apple Watch SE: यह एंट्री-लेवल वॉच है, जो फिटनेस ट्रैकिंग और क्रैश डिटेक्शन जैसी ज़रूरी सुविधाओं के साथ आता है। यह S10 चिप से संचालित है और इसमें अब ‘ऑलवेज-ऑन रेटिना डिस्प्ले’ और तापमान सेंसिंग भी है। भारत में इसकी कीमत 29,900 रुपये से शुरू होगी।

अनिल शर्मा
अनिल शर्माhttp://bolebharat.in
दिल्ली विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में उच्च शिक्षा। 2015 में 'लाइव इंडिया' से इस पेशे में कदम रखा। इसके बाद जनसत्ता और लोकमत जैसे मीडिया संस्थानों में काम करने का अवसर मिला। अब 'बोले भारत' के साथ सफर जारी है...
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा