
दिग्गज टेक कंपनी एप्पल (Apple) आईफोन की 17वीं सीरीज लांच करने की योजना बना रही है। ऐसी संभावना है कि कंपनी सितंबर के पहले सप्ताह में इसकी घोषणा करेगी। हालांकि कंपनी की तरफ से इस विषय में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं साझा की गई है।
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, 9 या 10 सितंबर को 17 सीरीज लांच हो सकती है। इस लांच में आईफोन17, आईफोन 17 प्रो, आईफोन 17 प्रो मैक्स और सभी नए स्लिम मॉडल जैसे आईफोन 17 एयर लांच होंगे जो आईफोन 17 प्लस को विस्थापित करेंगे।
एप्पल वॉच सीरीज
इसके साथ ही कंपनी इस लांच के दौरान एप्पल वाच सीरीज11 को भी ला सकती है। इसके अलावा एप्पल वाच एसई3 और एप्पल वाच अल्ट्रा 3 भी ला सकती है।
इस आगामी सीरीज में एप्पल स्क्रीन का साइज मौजूदा स्क्रीन साइज के बराबर रहेगा। इसमें आईफोन17 प्रो और प्रो मैक्स 6.3 और 6.9 इंच के रहेंगे। वहीं, नया आईफोन 17 एयर दो साइज में आ सकता है। वहीं, आईफोन17 का प्रो मॉडल 6.3 इंच का हो सकता है जो प्रो मॉडल के समान होगा।
शुरुआती रिपोर्ट्स में ऐसा कहा जा रहा है कि स्लिम आईफोन17 एयर एक प्रीमियम डिवाइस होगा जो प्रो मैक्स से महंगा होगा। हालांकि, सूत्रों ने बताया कि यह मिड रेंज मॉडल होगा जो प्रो और प्रो मैक्स दोनों से सस्ता होगा लेकिन स्टैंडर्ड आईफोन17 मॉडल से महंगा होगा। ऐसे में यह प्लस मॉडल का रिप्लेसमेंट बनता है जो साइज और प्राइस के मामले में मिडिल ग्रुप में होगा।
रिपोर्ट के मुताबिक, आईफोन 17 सीरीज के सभी मॉडल में प्रो मोशन डिस्प्ले टेक्नोलॉजी होगी जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट होने की उम्मीद है। यह अपग्रेड LTPO OLED के जरिए होगा। LTPO डिस्प्ले हमेशा ऑन स्क्रीन की सुविधा देते हैं लेकिन अभी यह पुष्टि नहीं हुई है कि इन मॉडल में यह सुविधा आएगी या नहीं।
एप्पल फ्रेम के लिए टाइटेनियम की जगह पर एल्युमीनियम का इस्तेमाल हो सकता है। वहीं मैग्सेफ चार्जिंग के लिए ग्लास को बरकरार रख सकता है।
A19 चिप
इस सीरीज के लिए प्रोसेसर A19 चिप के साथ हो सकता है। इससे बेहतर स्पीड और एफिशिएंसी के लिए TSMC की नवीनतम 3nm प्रोसेसर का इस्तेमाल करके बनाया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस सीरीज के आईफोन 12GB रैम के साथ आ सकते हैं। इससे मल्टीटास्किंग और एडवांस्ड Apple Intelligence AI फीचर्स को और बेहतर बनाया जा सके।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, नई सीरीज के मॉडल्स में एक बड़ा फ्रंट कैमरा मिलने की संभावना है। इन मॉडल में पिछली सीरीज के 12 MP की तुलना में 24MP सेंसर दिया जाएगा।
वहीं, आईफोन 17 प्रो मैक्स में तीन 48MP के रियर कैमरे हो सकते हैं जो पहला आईफोन होगा। वहीं, आईफोन 17 एयर में 48 MP का सिंगल रियर कैमरा होने की उम्मीद है। इसके साथ ही स्टैंडर्ड आईफोन 17 में वाइड और अल्ट्रा वाइड कैमरों का डुअल लेंस सेटअप होने की संभावना है।
रिपोर्ट के मुताबिक, इन नए मॉडल्स में डुअल वीडियो रिकॉर्डिंग भी हो सकती है जिससे यूजर्स एक ही समय में फ्रंट और रियर कैमरे से रिकॉर्डिंग कर सकेंगे।
आईफोन की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत भारत में लगभग 1,45,990 रुपये होने की उम्मीद है। आईफोन 17 प्रो मैक्स की कीमत 1,64,990 रुपये होने की उम्मीद है।