Thursday, October 9, 2025
Homeभारतजम्मू-कश्मीरः 2021 से खाली राज्यसभा की 4 सीटों पर चुनाव की घोषणा,...

जम्मू-कश्मीरः 2021 से खाली राज्यसभा की 4 सीटों पर चुनाव की घोषणा, 24 अक्टूबर को मतदान

चुनाव आयोग ने बताया कि चारों रिक्तियां अलग-अलग श्रेणियों में आती हैं, इसलिए इन्हें भरने के लिए तीन अलग-अलग चुनाव कराए जाएंगे।

श्रीनगर: चुनाव आयोग (ECI) ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश से राज्यसभा की चार खाली सीटों के लिए द्विवार्षिक चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। इन सीटों के लिए 24 अक्टूबर को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा और मतगणना उसी दिन शाम 5 बजे शुरू होगी।

चुनाव आयोग के मुताबिक, चुनाव की अधिसूचना 6 अक्टूबर को जारी होगी। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 13 अक्टूबर, नामांकन पत्रों की जांच 14 अक्टूबर को और उम्मीदवारों की वापसी की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर तय की गई है।

क्यों खाली हुई थीं सीटें?

जम्मू-कश्मीर की ये चारों सीटें फरवरी 2021 में खाली हैं। उस समय, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) के सांसद मीर मोहम्मद फैयाज और नजीर अहमद लावे, भाजपा सांसद शमशेर सिंह और पूर्व कांग्रेस सांसद गुलाम नबी आजाद का कार्यकाल समाप्त हो गया था।

अनुच्छेद 370 को हटाए जाने और जम्मू-कश्मीर राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने के बाद, वहां विधानसभा नहीं थी, जिसके कारण ये सीटें फरवरी 2021 से खाली पड़ी हैं।

हाल ही में 90 सदस्यीय जम्मू-कश्मीर विधानसभा का गठन होने के बाद, इन सीटों पर चुनाव का रास्ता साफ हुआ। चुनाव आयोग ने बताया कि चारों रिक्तियां अलग-अलग श्रेणियों में आती हैं, इसलिए इन्हें भरने के लिए तीन अलग-अलग चुनाव कराए जाएंगे।

आयोग ने नियमों का हवाला देते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश से राज्यसभा की चार सीटें, जो 10 फरवरी 2021 और 15 फरवरी 2021 को खाली हुई थीं, उन्हें भरने के लिए तीन अलग-अलग द्विवार्षिक चुनाव कराए जाएंगे। एक-एक सीट के लिए दो अलग चुनाव होंगे, जबकि बाकी दो सीटों के लिए एक चुनाव होगा।

चुनाव आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि इन सीटों से चुने गए सदस्यों का कार्यकाल सुप्रीम कोर्ट में लंबित एक मामले के अंतिम परिणाम पर निर्भर करेगा। आयोग ने स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति के माध्यम से प्रक्रिया की निगरानी करने का भी आश्वासन दिया है।

अनिल शर्मा
अनिल शर्माhttp://bolebharat.in
दिल्ली विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में उच्च शिक्षा। 2015 में 'लाइव इंडिया' से इस पेशे में कदम रखा। इसके बाद जनसत्ता और लोकमत जैसे मीडिया संस्थानों में काम करने का अवसर मिला। अब 'बोले भारत' के साथ सफर जारी है...
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा