Friday, October 10, 2025
Homeभारतमध्य प्रदेशः 77 वर्षीय युवक को डॉक्टर ने मारा थप्पड़ फिर फर्श...

मध्य प्रदेशः 77 वर्षीय युवक को डॉक्टर ने मारा थप्पड़ फिर फर्श पर घसीटा, अस्पताल ने बैठाई जांच

भोपालः मध्य प्रदेश के छतरपुर के जिला अस्पताल में एक डॉक्टर ने 77 वर्षीय बुजुर्ग पर कथित तौर पर हमला किया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ और इसके बाद डॉक्टर के आचरण की जांच का आदेश दिया गया है। 

घटना 17 अप्रैल की बताई जा रही है। यह वीडियो एक प्रत्यक्षदर्शी द्वारा बनाया गया जिसमें देखा जा सकता है कि कथित तौर पर कमजोर उद्धवलाल जोशी को अस्पताल परिसर में घसीटा जा रहा है और अस्पताल की पुलिस चौकी में कैद करने की धमकी दी गई। 

पत्नी के इलाज के लिए गए थे

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, जोशी अपनी बीमार पत्नी को इलाज के लिए अस्पताल लाए थे। उन्होंने बताया कि अन्य लोगों की तरह वह भी लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। तभी राजेश मिश्रा नाम के डॉक्टर ने उनसे बात की। 

जोशी के अनुसार, डॉक्टर ने उनसे पूछा कि वह लाइन में क्यों लगे हुए थे और जब उन्होंने बताया को डॉक्टर ने कथित तौर पर उन्हें थप्पड़ मारा। उसके बाद डॉक्टर ने उन्हें अस्पताल परिसर में घसीटा और पुलिस चौकी के पास ले गया। 

जोशी ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि डॉक्टर ने उन्हें लात मारी और पुलिस चौकी घसीटकर ले गए। उसने मुझे थप्पड़ मारा और मेरा चश्मा तोड़ दिया। जोशी ने आगे बताया कि डॉक्टर ने मेरी पर्ची भी फाड़ दी और मुझे जान से मारने की धमकी दी। 

डॉक्टर ने क्या कहा?

हालांकि डॉक्टर ने दावा किया है कि व्यक्ति ने गलत तरीके से व्यवहार किया था। डॉक्टर ने बताया “मैं मरीजों को देख रहा था और अचानक से इस बूढ़े आदमी ने लाइन में खड़ी एक महिला को गाली देना शुरू कर दिया। उसने अस्पताल के अटेंडेंट्स से भी बदतमीजी की। जब मैंने उससे लाइन में खड़े रहने को कहा तो उसने मेरा हाथ पकड़ा और मुझे थप्पड़ा मारा”

अस्पताल प्रशासन ने भी डॉक्टर के दावों को ही दोहराया है। हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद डॉक्टर के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा