Homeभारतअमृतसर : दाना मंडी में गैंगस्टर बिक्रमजीत सिंह पुलिस मुठभेड़ के बाद...

अमृतसर : दाना मंडी में गैंगस्टर बिक्रमजीत सिंह पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, हथियार बरामद

अमृतसरः अमृतसर के दाना मंडी भट्टा इलाके में पुलिस और गैंगस्टर बिक्रमजीत सिंह के बीच मुठभेड़ हुई। अमृतसर पुलिस की विशेष जांच के दौरान बिक्रमजीत ने पुलिस पर गोलीबारी की, जिसके जवाब में एएसआई सच्चर सिंह ने फायरिंग की, जिसमें बिक्रमजीत के दाहिने पैर में गोली लगी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से दो पिस्तौल और आठ जिंदा कारतूस बरामद किए। 

पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने समाचार एजेंसी आईएएनएस को बताया कि पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान बिक्रमजीत को रोकने की कोशिश की, लेकिन उसने मोटरसाइकिल पर भागने की कोशिश की और पुलिस पर गोली चलाई। जवाबी कार्रवाई में उसे घायल कर काबू किया गया।

भुल्लर ने कहा कि बिक्रमजीत 11 जून को गहरंडा इलाके में 5 किलो हेरोइन तस्करी के मामले में पुलिस पर फायरिंग कर भाग गया था, जिसमें एक राहगीर की मौत हो गई थी। वह इस मामले का मुख्य आरोपी था। 22 वर्षीय बिक्रमजीत, भखना का निवासी और मोटर मैकेनिक है, उसने दसवीं तक पढ़ाई की है।

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में उसने अपने दो साथियों, हैप्पी (पहले गिरफ्तार) और वंश (फरार) का जिक्र किया। पुलिस ने इस मामले में गहरंडा पुलिस स्टेशन में पहले से दर्ज एफआईआर (11 जून) के आधार पर जांच तेज कर दी है। बिक्रमजीत पर हत्या और ड्रग तस्करी के आरोप हैं। पुलिस ने मोटरसाइकिल, दो अवैध हथियार और कारतूस जब्त किए।

पुलिस कमिश्नर भुल्लर ने बताया कि भारी बारिश और कीचड़ के कारण बिक्रमजीत की मोटरसाइकिल फिसल गई, जिससे उसे पकड़ना आसान हुआ। पुलिस अब उसके फरार साथी वंश की तलाश में छापेमारी कर रही है और इस मामले की गहन जांच कर रही है। यह मुठभेड़ अमृतसर में बढ़ते अपराध और ड्रग तस्करी के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई का हिस्सा है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version