Friday, October 10, 2025
Homeमनोरंजनअयोध्या में 40 करोड़ में अमिताभ बच्चन ने किस इलाके में खरीदी...

अयोध्या में 40 करोड़ में अमिताभ बच्चन ने किस इलाके में खरीदी जमीन?

अयोध्या: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अयोध्या में रियल एस्टेट में अपने निवेश का विस्तार करते हुए एक और जमीन खरीदी है। सामने आई जानकारी के अनुसार अमिताभ बच्चन ने राम मंदिर के धाम अयोध्या में इस बार सरयू के पास 25,000 वर्ग फुट का भूखंड खरीदा है। यह भूखंड मुम्बई स्थित रियल एस्टेट फर्म द हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा (HoABL) द्वारा विकसित एक लक्जरी प्लॉट का हिस्सा है।

हिंदुस्तान टाइम्स ने सूत्रों के हवाले से अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि यह डील 40 करोड़ रुपये में पक्की हुई है। रिपोर्ट के अनुसार HoABL ने इस सौदे पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। वहीं, अखबार के अनुसार बॉलीवुड अभिनेता से संपर्क नहीं हो सका।

अयोध्या में कहां-कहां है अमिताभ बच्चन की जमीन?

अमिताभ बच्चन ने ताजा जमीन खरीद से पहले पिछले साल भी 10 हजार स्क्वायर फुट का प्लॉट करीब 14.5 करोड़ रुपये में खरीदा था। उन्होंने यह जनीन अयोध्या में HoABL के प्रमुख 7-सितारा मिश्रित-उपयोग वाले एन्क्लेव, ‘द सरयू’ में खरीदा था।

वहीं, मार्च 2025 में, टाइम्स ऑफ इंडिया में प्रकाशित एक रिपोर्ट में बताया गया कि अमिताभ बच्चन ने हरिवंश राय बच्चन ट्रस्ट के नाम से राम मंदिर से लगभग 10 किमी दूर स्थित 54,454 वर्ग फुट का प्लॉट खरीदा था। 

रिपोर्टों में संभावना जताई गई थी कि इस भूमि का उपयोग अमिताभ बच्चन के पिता और प्रतिष्ठित हिंदी कवि हरिवंश राय बच्चन के जीवन और साहित्यिक योगदान को समर्पित एक स्मारक स्थापित करने के लिए किया जा सकता है।

रिपोर्ट में कहा गया कि 2024 में राम मंदिर के भव्य उद्घाटन से पहले अमिताभ बच्चन ने हवेली अवध में भी 4.54 करोड़ रुपये में 5,372 वर्ग फुट का प्लॉट खरीदा था।

पिछले 5 साल में अयोध्या की बदली है तस्वीर

पिछले पांच वर्षों में अयोध्या में तेजी से निर्माण कार्य आदि हो रहे हैं। राम मंदिर पर फैसला आने के बाद से ही यह सिलसिला जारी है। यहां बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को भी काफी बढ़ावा मिला है। इसमें अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का विस्तार, बेहतर सड़क और रेल संपर्क और राम मंदिर का निर्माण शामिल है। आलम ये है कि सरयू रिवरफ्रंट और राम मंदिर कॉरिडोर जैसे प्रमुख क्षेत्रों में जमीन के दाम 2020 और 2025 के बीच 4.5 गुना से अधिक बढ़ गए हैं।

राम मंदिर बनने के बाद अयोध्या में हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में भी काफी उछाल देखने को मिल रहा है। एक रिपोर्ट के अनुसार यहां 50 से ज़्यादा नए होटल प्रोजेक्ट चल रहे हैं। द लीला, ताज और द ओबेरॉय जैसी प्रमुख लग्जरी होटल चेन अयोध्या में प्रॉपर्टी बना रही हैं, जिससे अयोध्या की तस्वीर तेजी से बदल रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा