Friday, October 10, 2025
Homeभारतपरिसीमन से दक्षिणी भारत के राज्यों की एक भी सीट कम नहीं...

परिसीमन से दक्षिणी भारत के राज्यों की एक भी सीट कम नहीं होगी: अमित शाह

कोयंबटूर: गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि परिसीमन के कारण दक्षिण भारत के राज्य लोकसभा की एक भी सीट नहीं खोएंगे। कोयंबटूर, तिरुवन्नमलाई और रामनाथपुरम में पार्टी कार्यालयों के उद्घाटन पर भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, ‘आज यह सुनिश्चित करने के लिए एक बैठक आयोजित की जाएगी कि परिसीमन के कारण दक्षिण को नुकसान न हो।’ 

उन्होंने कहा, ‘तमिलनाडु में जनता परेशान है। यही कारण है कि तमिलनाडु के सीएम (एम के स्टालिन) और उनके बेटे (उदयनिधि स्टालिन) जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं। स्टालिन जी, मोदी सरकार ने लोकसभा में स्पष्ट कर दिया है कि परिसीमन के बाद आनुपातिक आधार पर किसी भी दक्षिणी राज्य में एक भी सीट कम नहीं होगी। मैं दक्षिण भारत की जनता को आश्वस्त करना चाहता हूं कि मोदी जी ने यह सुनिश्चित करने के लिए आपके हित को ध्यान में रखा है कि अनुपातिक रूप से एक भी सीट कम न हो।’ 

शाह ने कहा, ‘जो भी बढ़ोतरी होगी, उसमें दक्षिणी राज्यों को उचित हिस्सा मिलेगा, इसमें संदेह करने का कोई कारण नहीं है।’

स्टालिन के बयान पर अमित शाह का सीधा जवाब

शाह की ताजा टिप्पणी मंगलवार को स्टालिन के बयान के बाद आई हैं। दरअसल, तमिलनाडु के सीएम ने चेतावनी दी थी कि परिसीमन के कारण तमिलनाडु अपने 39 लोकसभा क्षेत्रों में से आठ को गंवा सकता है, और इनकी संख्या कम होकर 31 तक कम हो सकती हैं। 

स्टालिन ने इसे ‘दक्षिण भारत के सिर पर लटकने वाली तलवार’ के रूप में बताया। उन्होंने कहा था कि इससे तमिलनाडु के लिए कम प्रतिनिधित्व और अधिकारों में कमी की आशंका बढ़ गई है।

गृह मंत्री अमित शाह इन आरोपों का जवाब देते हुए स्टालिन पर तमिल लोगों से झूठ बोलने और अपनी सरकार की कथित विफलताओं से ध्यान भटकाने के लिए मुद्दों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करने का आरोप लगाया। शाह ने कहा, ‘आप तमिल लोगों से झूठ बोल रहे हैं और परिसीमन के बारे में झूठे दावों से उन्हें गुमराह कर रहे हैं। मैं आपसे पूछता हूं, कि आप ये झूठे दावे क्यों कर रहे हैं?’

‘डीएमके का शासन खत्म करने का समय’

परिसीमन के अलावा शाह ने भ्रष्टाचार, शासन और कानून व्यवस्था पर सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) सरकार के ट्रैक रिकॉर्ड के आधार पर घेरने की भी कोशिश की। उन्होंने पार्टी नेताओं पर मनी लॉन्ड्रिंग, रेत खनन और 2जी घोटाले सहित कई घोटालों में शामिल होने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘डीएमके ऐसी पार्टी है जिसके पास भ्रष्टाचार में मास्टर डिग्री है।’

शाह ने कहा, ‘तमिलनाडु के कानून और व्यवस्था के मानक अन्य राज्यों की तुलना में निचले स्तर पर जा रहे हैं।’

उन्होंने आगामी 2026 के विधानसभा चुनावों को राज्य के लिए एक महत्वपूर्ण बताते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं से राज्य में एनडीए सरकार स्थापित करने के लिए मेहनत करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, ‘समय आ गया है, डीएमके की जनविरोधी, राष्ट्रविरोधी सरकार को सत्ता से बाहर भेजा जाना चाहिए। यह एनडीए सरकार जो हम यहां स्थापित करेंगे वह एक नई शुरुआत होनी चाहिए। सभी अलगाववादी, विभाजनकारी विचारधाराओं को ख़त्म किया जाना चाहिए। सभी राष्ट्रविरोधी ताकतों को यहां नष्ट कर दिया जाना चाहिए।’

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा