Homeविश्वअमेरिका की एकतरफा टैरिफ नीति ने दुनिया को आश्चर्य में डाला

अमेरिका की एकतरफा टैरिफ नीति ने दुनिया को आश्चर्य में डाला

बीजिंग: विश्व व्यापार संगठन ने स्विट्जरलैंड के जिनेवा में वर्ष 2025 में सामान्य परिषद की पहली बैठक आयोजित की। चीन ने एजेंडा निर्धारित करने की पहल की तथा बैठक में अमेरिका की एकतरफा टैरिफ वृद्धि तथा इसके प्रतिकूल प्रभाव के बारे में गंभीर चिंता व्यक्त की। चीन ने अमेरिका से प्रासंगिक प्रथाओं को रद्द करने का आग्रह किया और सभी पक्षों से नियम-आधारित बहुपक्षीय व्यापार प्रणाली की रक्षा के लिए ठोस कदम उठाने का आह्वान किया, जिसे विभिन्न पक्षों की सहमति मिली।

विश्व व्यापार संगठन में स्थित चीन के स्थायी प्रतिनिधि ली छेंगकांग ने कहा कि अमेरिका ने चीन सहित अपने व्यापारिक साझेदारों पर एकतरफा और मनमाने ढंग से टैरिफ लगाया है या लगाने की धमकी दी है, जिससे विश्व को “टैरिफ शॉक” का सामना करना पड़ा है।

ली छेंगकांग के अनुसार, अमेरिका की एकतरफा कार्यप्रणाली डब्ल्यूटीओ के नियमों का स्पष्ट उल्लंघन करती है, आर्थिक अनिश्चितता को बढ़ाती है, वैश्विक व्यापार को बाधित करती है और यहां तक कि नियम-आधारित बहुपक्षीय व्यापार प्रणाली को भी नष्ट कर सकती है। चीन इसका दृढ़ता से विरोध करता है और अमेरिका से अपनी गलत प्रथाओं को रद्द करने का आग्रह करता है।

बैठक में यूरोपीय संघ, कनाडा, ब्राजील और रूस सहित 30 से अधिक विश्व व्यापार संगठन के सदस्यों ने अमेरिका की एकतरफा कार्यप्रणाली पर गंभीर चिंता व्यक्त की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version