Homeविश्वअमेरिका: व्हाइट हाउस से 5 किलोमीटर दूर हवा में हेलीकॉप्टर से टकराया...

अमेरिका: व्हाइट हाउस से 5 किलोमीटर दूर हवा में हेलीकॉप्टर से टकराया विमान, नदी से 18 शव मिले

वाशिंगटन: अमेरिका में बड़ा विमान हादसा हुआ है। राजधानी वाशिंगटन डीसी में व्हाइट हाउस के पास एक यात्री विमान हेलीकॉप्टर से टकराकर हादसे का शिकार हो गई। इस विमान में 60 यात्री सवार थे। साथ ही 4 क्रू मेंबर भी सवार थे। यह विमान कंसास सिटी से वाशिंगटन जा रहा था। इस दौरान यह हेलीकॉप्टर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस घटना में अभी तक 18 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।

वाशिंगटन डीसी फायर सर्विसेज के मुताबिक, यह घटना बुधवार शाम को हुई। इस हादसे के बाद कई उड़ानें रद्द कर दी गईं हैं। विमान और हेलीकॉप्टर के बीच हुई टक्कर की वजह से यह हादसा हो गया। घटना के बाद पोटोमैक नदी में विमान उतरा। यह घटना जहां हुई है, वो व्हाइट हाउस से महज 5 किलोमीटर दूर है।

नदी में विमार के उतरने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

समाचार लिखे जाने तक नदी में रेस्क्यू ऑपरेशन का कार्य जारी है। विमान हादसे के बारे में सूचना मिलने के बाद आपातकालीन कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू में करने का प्रयास किया। विमान को वॉशिंगटन के रोनाल्ड रिगन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंडिंग करनी थी। लेकिन, इस हादसे की वजह से नदी में इसकी लैंडिंग कराई गई।

वहीं, व्हाइट हाउस के प्रवक्ता ने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को इस हादसे से अवगत करा दिया गया है। कैनसस के सीनेटर जेरी मॉर्गन ने कहा कि यात्री विमान कैनसस से वाशिंगटन डीसी एयरपोर्ट पर आ रहा था। मैं अधिकारियों के संपर्क में हूं। कृपया सभी के लिए प्रार्थना करने में मेरा साथ दें।

उधर, अमेरिका के संघीय उड्डयन प्रशासन ने भी इस संबंध में बयान दिया। बयान में कहा कि वाशिंगटन डीसी स्थित रीगन नेशनल एयरपोर्ट के पास यात्री विमान रनवे पर पहुंचने के दौरान सिकोरस्की एच-60 हेलीकॉप्टर से टकरा गया। दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान अमेरिकन एयरलाइंस का था।

रीगन नेशनल हवाई अड्डे पर विमानों का संचालन निलंबित

रोनाल्ड रिगन इंटरनेशनल एयरपोर्ट वाशिंगटन डीसी शहर के ठीक सामने पोटोमैक नदी के पार स्थित है। यह एयरपोर्ट घरेलू उड़ानों के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र है। हालांकि, जैसे ही क्रैश की सूचना मिली हवाई अड्डे पर सभी विमानों के टेकऑफ और लैंडिंग को निलंबित कर दिया गया है। इससे उड़ान सेवा बाधित हुई है।

हवाईअड्डे की ओर से फिलहाल समाचार लिखे जाने तक कोई अपडेट नहीं दिया गया कि सामान्य परिचालन कब से शुरू हो सकता है। बुधवार की देर रात, हवाई अड्डे पर यात्रियों और आने वाले लोगों को आगे के निर्देशों के लिए अपनी एयरलाइंस से जानकारी लेने को कहा जा रहा था।

(समाचार एजेंसी IANS के इनपुट के साथ)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version