Friday, October 10, 2025
Homeविश्वअमेरिका: कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला, डोनाल्ड ट्रंप बने किसी अपराध के लिए...

अमेरिका: कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला, डोनाल्ड ट्रंप बने किसी अपराध के लिए दोषी ठहराए जाने वाले पहले पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति

न्यूयॉर्क: अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव प्रचार के बीच कोर्ट का एक ऐतिहासिक फैसला आया है। पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को हश मनी मामले में दोषी ठहराया गया है। इसी के साथ ट्रंप किसी अपराध के लिए दोषी ठहराए जाने वाले पहले पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बन गए हैं। ट्रंप को एक पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को गुप्त रूप से पैसे के भुगतान को छुपाने के लिए व्यापारिक रिकॉर्ड में हेराफेरी करने का दोषी पाया गया है। ट्रम्प के खिलाफ इस मुकदमे में 34 आरोप शामिल थे और कोर्ट में ये सभी सही साबित हुए हैं।

कोर्ट का ये फैसला इसलिए भी अहम हो जाता है क्योंकि ट्रंप अमेरिका में इसी साल के आखिर में होने वाले चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति उम्मीदवार बन सकते हैं। जाहिर है इस फैसले ने ट्रंप के राजनीतिक भविष्य को लेकर भी कई सवाल खड़े कर दिए हैं। ट्रंप को 11 जुलाई को सजा सुनाई जाएगी, जो रिपब्लिकन पार्टी कन्वेंशन से ठीक चार दिन पहले है। इसमें उन्हें औपचारिक रूप से राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार घोषित किया जायेगा।

ट्रंप के खिलाफ फैसला, क्या है पूरा मामला

ट्रंप के खिलाफ गुरुवार को 12 जूरी ने फैसला सुनाया। ट्रंप को एक पोर्न स्टार को चोरी छुपे पैसे देने के मामले में दोषी ठहराया गया। पोर्न स्टार ने आरोप लगाया था कि उनके बीच यौन संबंध थे। उनके खिलाफ लंबित चार आपराधिक मामलों में से यह पहला मामला है, जिसका फैसला आया है और अन्य मामलों में देरी हो सकती है।

आरोप थे कि ट्रंप ने 2016 के राष्ट्रपति चुनाव से पहले स्टॉर्मी डेनियल्स को चुप रहने के लिए पैसों का भुगतान किया और इस बात को छुपाने के लिए अपने कारोबारी रिकॉर्ड में हेरफेर की। ट्रंप ने हालांकि इन सभी आरोपों और स्टॉर्मी डेनियल्स से रिश्ते से भी इनकार किया था। आरोप ये भी थे ट्रंप ने अपने वकील माइकल कोहेन को दिए गए कानूनी खर्च के रूप में इस पैसे को दिखाया, जो न्यूयॉर्क राज्य के कानून के तहत एक अपराध है। उन्हें 34 आरोपों में से प्रत्येक के लिए जुर्माने से लेकर चार साल तक की जेल की सजा का सामना करना पड़ सकता है। अगर उन्हें जेल की सजा सुनाई जाती है, तो भी वे बाहर रह सकते हैं और हाई कोर्ट में अपील कर सकते हैं।

ट्रंप ने कोर्ट के फैसले पर क्या कहा?

ट्रंप इस मामले की सुनवाई की शुरुआत से ही तल्ख अंदाज में नजर आए हैं। अदालत से बाहर निकलते हुए ट्रंप ने कहा, ‘यह धांधली वाला मुकदमा था। यह अभी खत्म नहीं हुआ है।’ ट्रंप ने कहा कि असली फैसला नवंबर में होगा, जब राष्ट्रपति चुनाव होंगे। दूसरी ओर जो बाइडन के चुनावी अभियान के प्रवक्ता माइकल टायलर ने कहा, ‘आज न्यूयॉर्क में हमने देखा कि कोई भी कानून से ऊपर नहीं है। लेकिन आज का फैसला इस तथ्य को नहीं बदलता है कि अमेरिकी लोगों को एक साधारण वास्तविकता का सामना करना पड़ेगा। डोनाल्ड ट्रम्प को ओवल ऑफिस से बाहर रखने का अभी भी एक ही रास्ता है- मतपेटी पर।’

वहीं, प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष माइक जॉनसन, जो रिपब्लिकन हैं, उन्होंने कहा, ‘आज अमेरिकी इतिहास का एक शर्मनाक दिन है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘बाइडेन प्रशासन ने न्याय प्रणाली को हथियार बना लिया है, और आज का निर्णय इस बात का एक और सबूत है कि डेमोक्रेट असहमति को दबाने और अपने राजनीतिक विरोधियों को कुचलने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं।’

गौरतलब है कि मुकदमे के दौरान कोर्ट में काफी ड्रामा हुआ जिसमें सेक्स से सम्बंधित बातें भी शामिल थीं जिसमें पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स ने गवाह के तौर पर अंतरंग बातें भी साझा की और सबके सामने कैसे सब कुछ बताया।

ट्रंप के वकील भी बन गए मुख्य गवाह

इस मामले में ट्रंप की मुश्किलें इसलिए भी बढ़ी क्योंकि उनके पूर्व वकील माइकल कोहेन ट्रंप से अलग होने के बाद अभियोजन पक्ष के मुख्य गवाह बन गए। उन्होंने अदालत में कहा कि उन्होंने ट्रंप से 30,000 डॉलर चुराए थे और शपथ के तहत झूठ बोलने की बात स्वीकार की थी। ट्रंप के वकीलों ने उनकी विश्वसनीयता को कम करने के लिए जूरी के सामने इस बात को जोर-शोर से पेश किया लेकिन इसका कुछ खास असर नहीं हुआ।

वैसे, सजा के तौर पर अगर ट्रंप को जेल की सजा मिलती है और उन्हें जमानत भी नहीं दिया जाता है तो उनके साथ सीक्रेट सर्विस एजेंट भी होंगे। अमेरिकी कानून के अनुसार पूर्व राष्ट्रपति होने के नाते उन्हें जेल में भी सुरक्षा मिलेगी।

(समाचार एजेंसी IANS के इनपुट के साथ)

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा