Friday, October 10, 2025
Homeविश्वबोल्डर अटैक: Molotov cocktail क्या है जिसका इस्तेमाल कोलोराडो में शख्स ने...

बोल्डर अटैक: Molotov cocktail क्या है जिसका इस्तेमाल कोलोराडो में शख्स ने लोगों पर हमले के लिए किया?

न्यूयॉर्क: अमेरिका के कोलोराडो प्रांत के बोल्डर में एक शख्स द्वारा किए गए हमले में कम से कम 6 लोगों के घायल हो गए। शख्स ने एक मॉल में लोगों को आग लगानी शुरू कर दिया। अमेरिकी जांच एजेंसी अभी इसे आतंकी कार्रवाई मानकर जांच कर रही है। अधिकारियों के अनुसार घटना रविवार (स्थानीय समय) की है। संदिग्ध ने अपने हाथ में कथित तौर पर मोलोटोव कॉकटेल (Molotov cocktail) वाली बोतलें रखी हुई थीं, जिसका इस्तेमाल वो संभवत: लोगों पर हमले के लिए कर रहा था।

सामने आई जानकारी के अनुसार संदिग्ध हमलावर बोल्डर के एक लोकप्रिय मॉल में ‘फ्री फिलिस्तीन’ चिल्लाया और एक फ्लेमथ्रोवर का इस्तेमाल कर लोगों को झुलसाने लगा। पुलिस ने बताया कि जब यह हमला हुआ, उस समय कुछ यहूदी लोग इजराइली बंधकों के समर्थन में मार्च निकाल रहे थे, जिन्हें हमास मे बंधक बनाया हुआ है।

संदिग्ध की पहचान 45 वर्षीय मोहम्मद सबरी सुलिमान के रूप में हुई, जिसे हिरासत में ले लिया गया है। यहूदी प्रदर्शनकारियों पर यह हमला इजराइल-हमास युद्ध के बीच यहूदी समुदाय के खिलाफ हाल में हुई कुछ घटनाओं में सबसे ताजा है। यह घटना वाशिंगटन डीसी में कैपिटल यहूदी संग्रहालय के बाहर दो इजरायली दूतावास कर्मचारियों की गोली मारकर हत्या किए जाने के कुछ दिनों बाद हुई है।

क्या होता है Molotov cocktail?

आसान भाषा में समझें तो यह हाथ से जलाकर फेका जाने वाला एक तरह का बम है। मोलोटोव कॉकटेल एक तरह से आग लगाने वाला हथियार है। आमतौर पर एक कांच की बोतल होती है जिसमें गैसोलीन, अल्कोहल या केरोसिन जैसे ज्वलनशील तरल पदार्थ भरे होते हैं और इसे कपड़े की बत्ती से सील कर दिए जाते हैं। बोतल को फेंकने से पहले बत्ती को जलाया जाता है और इसे तरह वो आग नीचे बोतल में फैलती है। आग लगने से और दबाव से बोतल टूट जाती है, जिससे जलता हुआ तरल बिखर जाता है और वो किसी आग के गोले जैसा असर करता है।

एफबीआई डायरेक्टर काश पटेल ने घटना पर क्या कहा?

फिलहाल सामने आ सकी जानकारी के अनुसार हमले में कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जबकि कुछ अन्य को मामूली चोटें आईं। वहीं, एफबीआई डायरेक्टर काश पटेल ने एक्स पर लिखा, ‘हमें कोलोरोडो के बोल्डर में हुए आतंकी हमले की जानकारी है और इसकी पूरी जांच की जा रही हैं। हमारे एफबीआई के एजेंट और कानून लागू करने वाले स्थानीय अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और जैसे-जैसे जानकारी मिलेगी, हम अपडेट देते रहेंगे।’

संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) के उप निदेशक डैन बॉन्जियो ने कहा कि प्रारंभिक सूचना, साक्ष्य और गवाहों के बयानों के आधार पर इस हमले की जांच ‘वैचारिक रूप से प्रेरित हिंसा’ और आतंकी कृत्य के रूप में की जा रही है।

कोलोराडो की घटना: पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या कहा

इस बीच घटनास्थल पर कुछ लोगों द्वारा बनाए गए वीडियो वायरल हैं। इसमें बगैर कमीज पहने एक शख्स को हाथ में स्प्रे की बोतलें लिए अपनी बाहें फैलाते हुए देखा जा सकता है। घास पर आग जलते हुए भी कुछ दृश्य नजर आ रहे हैं। उसे वीडियो में इजराइल विरोधी नारे लगाते भी सुना जा सकता है।

घटना को लेकर बोल्डर पुलिस प्रमुख स्टीव रेडफर्न ने बताया, ‘शुरुआती कॉल करने वालों ने संकेत दिया कि एक व्यक्ति के पास हथियार था और लोगों को आग लगाई जा रही थी। जब हम वहाँ पहुँचे, तो हमने कई पीड़ितों को देखा जो घायल थे, जलने सहित अन्य चोटें भी लगी हुई थी।’

न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र में इजराइल के राजदूत ने हमले की निंदा की। उन्होंने कहा, ‘यहूदियों के खिलाफ आतंकवाद गाजा सीमा पर नहीं रुका है। यह पहले से ही अमेरिका की सड़कों को जला रहा है।’

वहीं, अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका में आतंक के लिए कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा, ‘हम बोल्डर में आज दोपहर को लक्षित आतंकवादी हमले के पीड़ितों के लिए प्रार्थना में एकजुट हैं। हमारे महान देश में आतंक के लिए कोई जगह नहीं है।’

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा