भारत में ई-कॉमर्स की दिग्गज कंपनी अमेजन इंडिया (Amazon India) ने फिटनेस और वेलनेस स्टार्टअप फिटपास (FITPASS) के साथ हाथ मिलाया है। उद्योग जगत में अपनी तरह की इस पहली साझेदारी का लक्ष्य देश में फिटनेस और वेलनेस सेवाओं को आम लोगों तक पहुँचाना है। इस सहयोग के साथ, अमेज़न के ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर सब्सक्रिप्शन-आधारित फिटनेस सेवाओं की एक नई श्रेणी शुरू हो गई है, जो अमेजन के लिए इस सेवा क्षेत्र में एक बड़ा कदम है।
फिटपास के सह-संस्थापक अक्षय वर्मा ने बताया कि अमेजन ने फिटनेस सदस्यता को देश में सबसे तेजी से बढ़ते वेलनेस सेगमेंट के रूप में पहचाना है। उन्होंने उम्मीद जताई कि अगर यह पहल भारत में सफल होती है, तो अमेजन इसे वैश्विक बाजार में भी विस्तार दे सकता है। फिटपास ने इस पेशकश को विकसित करने के लिए अमेजन के साथ लगभग एक साल तक काम किया है।
फिटनेस बाजार पर नजर
फिटपास के छह मिलियन (60 लाख) ग्राहक हैं और अमेजन इंडिया प्लेटफॉर्म पर आने के बाद इसका लक्ष्य इसमें एक मिलियन (10 लाख) ग्राहक और जोड़ना है। अमेजन को इससे एक बढ़ते हुए बाजार में पैर जमाने का मौका मिलेगा। इसके लिए अमेजन को इसके लिए कोई गोदाम (वेयरहाउसिंग) या डिलीवरी का काम नहीं संभालना पड़ेगा।
फिटपास के पास देशभर में 8,100 जिमों और स्टूडियो का एक व्यापक नेटवर्क है जिसका अमेजन को भरपूर फायदा मिलेगा। अमेजन पर मिलने वाली एकल ‘फिटपास 360’ सदस्यता जरिए ग्राहकों को व्यक्तिगत पोषण योजना, एआई-संचालित फिटनेस कोच, फिटपास टीवी के माध्यम से ऑन-डिमांड वर्कआउट, ऑनलाइन डॉक्टर परामर्श और फार्मेसी लाभ जैसी कई सुविधाएँ मिलेंगी।
बाजार में प्रवेश के कारण
भारत में सदस्यता-आधारित फिटनेस उद्योग लगभग 38,000 करोड़ रुपये का है। इसके बावजूद, फिटपास की रिपोर्ट बताती है कि 90 करोड़ कामकाजी लोगों में से केवल 5% के पास ही कोई पेड फिटनेस सब्सक्रिप्शन है। यानी, एक बहुत बड़ा बाजार अभी भी बाकी है। हालांकि, 35 वर्ष से कम उम्र के व्यक्तियों में स्वास्थ्य को लेकर सतर्कता बढ़ी है। भारत में सालाना 2.4 अरब बार मेरे पास जिम (gym near me)” सर्च किया गया है, जो 2022 की तुलना में दोगुना है।
अक्षय वर्मा के अनुसार, भारत में फिटनेस तक पहुंच एक बड़ी बाधा बनी हुई है, जहां सेवाएँ अक्सर महंगी होती हैं। अमेजन और फिटपास एक ही प्लेटफॉर्म पर एक व्यापक पैकेज प्रदान करके इस समस्या का समाधान कर रहे हैं। उनका मानना है कि अगर पहुंच की समस्याओं को दूर किया जाए तो यह बाजार 2030 तक दोगुना से अधिक हो सकता है। इसके अलावा, फिटनेस सेवाओं पर जीएसटी को 18% से घटाकर 5% करने से भी बाजार का विस्तार होने की उम्मीद है।
फिटपास 360: एक ही जगह सब कुछ
इस साझेदारी के तहत, अमेजन अपने 30 करोड़ यूजर्स के विशाल बाजार का उपयोग सब्सक्रिप्शन सेवाएँ देने के लिए करेगा, जबकि फिटपास एक ही प्लेटफॉर्म के माध्यम से व्यायाम, पोषण, कोचिंग और परामर्श का एक व्यापक पैकेज प्रदान करेगा। फिटपास 360 सदस्यता में डायग्नोस्टिक सेवाएँ और ऑन-डिमांड चिकित्सा परामर्श भी शामिल हैं।
अमेज़न इंडिया के किचन, होम इम्प्रूवमेंट और स्पोर्ट्स के निदेशक कार्तिक सुब्बारायप्पा ने कहा, “अमेजन इंडिया, स्पोर्ट्स सेवाओं की बढ़ती शृंखला के साथ, खुद को स्पोर्ट्स और फिटनेस के लिए प्रमुख गंतव्य के रूप में स्थापित कर रहा है। फिटपास के साथ यह साझेदारी भारतीय फिटनेस सब्सक्रिप्शन बाजार में प्रवेश करने का एक रणनीतिक कदम है।”
यह सहयोग पूरे भारत में, टियर 2 और 3 शहरों से लेकर शहरी केंद्रों तक, सभी सामाजिक-आर्थिक पृष्ठभूमि के लोगों को सेवाएँ प्रदान करेगा। ग्राहक द्वारा खरीदें पर क्लिक करते ही सदस्यता स्वचालित रूप से फिटपास ऐप में लोड हो जाएगी, जो इसे एक व्यक्तिगत वेलनेस हब में बदल देगी।