Friday, October 10, 2025
Homeमनोरंजनलोकेशन पर लाइव रिकॉर्ड होते थे 'चमकीला' के गाने, इम्तियाज अली ने...

लोकेशन पर लाइव रिकॉर्ड होते थे ‘चमकीला’ के गाने, इम्तियाज अली ने बताया- अमर सिंह के लिए क्यों चुना दिलजीत दोसांझ को

इम्तियाज अली निर्देशित ‘अमर सिंह चमकीला’ का संगीत और गाने फिल्म का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। संगीत ‘चमकिला’ की अंतर्निहित नब्ज है जो पूरी फिल्म में चमकता है। फिल्म के इन गानों की खास बात यह है कि दिलजीत दोसांज और परिणीति चोपड़ा की आवाज और इंस्ट्रूमेंट्स को स्टूडियो में नहीं, बल्कि क्रू के सामने लोकेशन पर लाइव रिकॉर्ड किया गया था। सिर्फ एआर रहमान के  2 गाने ही स्टूडियों में रिकॉर्ड किए गए थे।

निर्देशक इम्तियाज अली ने एक इंटरव्यू में फिल्म के संगीत और इसके फिल्मांक से जुड़े कई किस्से शेयर किए। उन्होंने यह भी बताया कि चमकीला के लिए चमकीला में अमर सिंह के किरदार के लिए दिलजीत दोसांझ को ही क्यों चुना। गौरतलब है कि चमकीला का संगीत और गाने फिल्म का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। वे कहानी को आगे बढ़ाने, चमकीला के व्यक्तित्व को उजागर करने, पंजाबी संस्कृति का प्रदर्शन करने और दर्शकों को जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

दिलजीत और परिणीति लोकेशन पर लाइव गाते थे

‘क्विंट नियॉन’ को दिए साक्षात्कार में इम्तियाज अली ने कहा कि “हमने फिल्म में लाइव रिकॉर्डेड, लाइव सिंगिंग की है। आप फिल्म में दिलजीत को जो भी गाते हुए सुनते हैं, वह सब लोकेशन पर लाइव रिकॉर्ड किया गया है। इसलिए फिल्म में वे गाने लाइव गाने की तरह साउंड करते हैं। इम्तियाज ने कहा कि न तो लिपसिंक की गई है और न ही बैकग्राउंड में रिकॉर्ड किया गया है। दिलजीत और परिणीति लाइव गाते थे।”

PHOTO: imtiazaliofficial/insta

हर गाना एक लाइव कंसर्ट की तरह होता था

सिनेमैटोग्राफर सिल्वेस्टर फोंसेका की मानें तो लाइव गानों से दर्शकों के बीच मौजूद रहने का एक गहरा एहसास पैदा होता था। हर गाना एक लाइव कंसर्ट की तरह होता था। इम्तियाज ने बताया कि फिल्म में एक कमरे में दिलजीत और परिणीति रिहर्सल कर रहे होते हैं। यह सब वास्तविक थे। वे दोनों शूट के दौरान स्टेज पर लाइव गाते थे। फिल्म में दिलजीत गाते हुए किसी से बात करने लगते हैं, वापस फिर गाने लगते हैं। यह सब वह लाइव किया करते थे।

चमकीला में अमर सिंह के लिए इम्तियाज ने दिलजीत को क्यों किया कास्ट?

चमकीला में अमर सिंह की भूमिका के लिए दिलजीत ही क्यों? इस सवाल के जवाब में इम्तियाज कहते हैं कि ”चमकीला फिल्म दिलजीत दोसांझ के बिना संभव नहीं थी। मुझे वैसे शख्स की जरूरत थी जो स्टेज पर लाइव गा सके। और दिलजीत के पास वही टोन है जो चमकीला के पास था। और यह केवल और केवल दिलजीत ही कर सकते थे।”

PHOTO: imtiazaliofficial/insta

इम्तियाज ने दिलजीत को कास्ट करने को लेकर आगे कहा कि अमर सिंह चमकीला और दिलजीत दोनों ही किसी शहरी बैकग्राउंड से नहीं बल्कि ग्रामीण पृष्ठभूमि से आते हैं। और उनका बॉडी लैंग्वेज उनके आचरण में होता है। कि लोगों से कैसे बात करनी है। लोगों को बातचीत के दौरान कैसे सम्मान देना है। यह दोनों में ही बड़ी समानता है। इसके अलावा अमर सिंह और दिलजीत दोनों ही संगीत प्रेमी हैं। दिलजीत के व्यक्तित्व को लेकर इम्तियाज ने कहा कि वह औरों से अलग कलाकार है। वह लोगों से बहुत कम बात करते हैं। वह किसी के भी प्राइवेसी में दखल नहीं देते हैं।

फिल्म ‘चमकीला’ के बारे में 

‘चमकीला’ एक हिंदी भाषा की बायोपिक ड्रामा फिल्म है, जो पंजाबी लोक गायक अमर सिंह चमकीला के जीवन पर आधारित है। फिल्म का निर्देशन इम्तियाज अली ने किया है, जिन्होंने इसे लव रंजन और अंजुम राजावेल के साथ मिलकर लिखा है। दिलजीत दोसांझ ने चमकीला की भूमिका निभाई है, जबकि परिणीति चोपड़ा उनकी पत्नी अमरजोत कौर की भूमिका में हैं।  यह फिल्म चमकीला के शुरुआती जीवन से लेकर उनके करियर के शिखर तक और उनकी हत्या तक के सफर को दर्शाती है। इसके साथ ही फिल्म में उनके संगीत, उनके विवादों और उनके निजी जीवन को भी दिखाया गया है। चमकीला 12 अप्रैल 2024 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा