Friday, October 10, 2025
Homeविश्व'अल्लाह ने मुझे किसी वजह से जिंदा रखा...'शेख हसीना ने समर्थकों से...

‘अल्लाह ने मुझे किसी वजह से जिंदा रखा…’शेख हसीना ने समर्थकों से कहा-मैं वापस आ रही हूं

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा कि वह अपने देश वापस आएंगी। उन्होंने अपने समर्थकों को संदेश देते हुए कहा है कि वह बांग्लादेश वापस लौटेंगी और उनकी पार्टी अवामी लीग के सदस्यों को निशाना बनाने वालों को इंसाफ के कटघरे में लाया जाएगा। अवामी लीग की अध्यक्ष शेख हसीना, जिन्हें एक हिंसक आंदोलन के बाद बांग्लादेश से भागकर भारत आना पड़ा था, उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी पार्टी के नेताओं के परिवार के सदस्यों के साथ बातचीत करते हुए कहा कि “अल्लाह ने मुझे किसी वजह से जीवित रखा है और वह दिन आएगा जब न्याय मिलेगा।”

मुहम्मद यूनुस पर निशाना

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस पर निशाना साधते हुए शेख हसीना ने कहा कि वह “ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने कभी लोगों से प्यार नहीं किया”। शेख हसीना ने कहा है कि “उन्होंने ऊंची ब्याज दरों पर छोटी रकम उधार दी और उस पैसे का इस्तेमाल विदेश में ऐशो-आराम से रहने में किया। हम तब उनके दोगलेपन को समझ नहीं पाए, इसलिए हमने उनकी बहुत मदद की। लेकिन लोगों को कोई फायदा नहीं हुआ। उन्होंने अपने लिए अच्छा किया। फिर सत्ता की ऐसी लालसा पैदा की जो आज बांग्लादेश को जला रही है।”

बांग्लादेश अब एक “आतंकवादी देश”

शेख हसीना ने आगे कहा कि बांग्लादेश अब एक “आतंकवादी देश” बन गया है। उन्होंने कहा कि “हमारे नेताओं और कार्यकर्ताओं को इस तरह से मारा जा रहा है, जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। अवामी लीग, पुलिस, वकील, पत्रकार, कलाकार, हर किसी को निशाना बनाया जा रहा है।” इसके अलावा पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने बांग्लादेश में मीडिया पर भी शिकंजा कसने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, “बलात्कार, हत्या, डकैती, कुछ भी रिपोर्ट नहीं किया जा सकता। और अगर रिपोर्ट किया जाता है, तो टीवी चैनल या अखबार को निशाना बनाया जाएगा।”

सजा मिलनी चाहिए: शेख हसीना

पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा कि “मैंने एक ही दिन में अपने पिता, माता, भाई, सबको खो दिया। और फिर उन्होंने हमें देश वापस नहीं लौटने दिया। मुझे अपने लोगों को खोने का दर्द पता है। अल्लाह मेरी रक्षा करता है, शायद वह मेरे जरिए कुछ अच्छा करवाना चाहता है। जिन लोगों ने ये अपराध किए हैं, उन्हें सजा मिलनी चाहिए। यह मेरी प्रतिज्ञा है।”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा