Friday, October 10, 2025
HomeखेलकूदAll Eyes on Vaishno Devi Attack: सोशल मीडिया पर कैंपेन...हसन अली के...

All Eyes on Vaishno Devi Attack: सोशल मीडिया पर कैंपेन…हसन अली के बाद ट्रेविस हेड ने की जम्मू-कश्मीर में श्रद्धालुओं पर हमले की निंदा

दिल्ली: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली की ओर से जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी के तीर्थयात्रियों पर आतंकवादी हमले की निंदा करने के बाद अब ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड भी आगे आए हैं। उन्होंने All Eyes on Vaishno Devi Attack का पोस्टर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चस्पा किया है। इसके अलावा All Eyes On Reasi भी ट्रेंड में है।

9 जून (रविवार) की शाम को धार्मिक तीर्थस्थल माता वैष्णो देवी के तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर हुए आतंकवादी हमले के बाद 10 हिंदू तीर्थयात्रियों की मौत हो गई थी और 40 से ज्यादा लोग घायल हुए। हमले के बाद बस खाई में जा गिरी थी। इसके बावजूद आतंकी गोलियां बरसाते रहे। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान से आए आतंकवादियों ने इस हमले को अंजाम दिया था।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पहले ही जम्मू-कश्मीर में हुए इस हमले की जांच शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार मामले में पूछताछ के लिए 20 से अधिक संदिग्धों को हिरासत में भी लिया गया है।

पाकिस्तान के हसन अली ने क्या पोस्ट किया था?

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली ने रियासी में हुए हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए ‘ऑल आईज ऑन वैष्णो देवी अटैक’ का पोस्ट शेयर किया था। यही नहीं, भारत से आने वाली उनकी पत्नी समिया आरजू ने भी ‘ऑल आईज ऑन वैष्णो देवी अटैक’ का पोस्ट अपनी इंस्टा स्टोरी के जरिए शेयर किया। हसन अली की पत्नी भारत के हरियाणा से हैं। हसन अली के इस पोस्ट को लेकर जहां भारत में कई लोगों ने उनके हिम्मत की तारीफ की तो वहीं कई कट्टरपंथी उनके विरोध में उतर आए। पाकिस्तान में खासकर उनके पोस्ट के खिलाफ सोशल मीडिया में कोई लोगों ने जान से मारने तक की धमकी दी।

इस बीच हसन अली ने एक और पोस्ट शेयर किया और एक्स पर लिखा, ‘आतंकवाद/हिंसा एक गंभीर मुद्दा है चाहे वह किसी भी जाति या धर्म के खिलाफ हो इसलिए मैंने यह शेयर किया। मैं जहां और जैसे भी संभव हो, शांति का समर्थन करने की कोशिश करता हूं। मैंने हमेशा गाजा में हुए हमलों की निंदा की है और जहां भी निर्दोष लोगों की जान पर हमला हो रहा है, वहां ऐसा करना जारी रखूंगा। हर इंसान का जीवन मायने रखता है। ग्वादर में अपनी जान गंवाने वाले लोगों को अल्लाह जन्नत में ऊंचा स्थान दे। आमीन।’

हसन अली फिलहाल अमेरिका और वेस्टइंडीज में जारी टी20 विश्व कप में पाकिस्तानी टीम का हिस्सा नहीं हैं। बताते चलें कि हाल ही में जब दक्षिणी गाजा के राफा में एक शरणार्थी शिविर में इजरायली हवाई हमले हुए थे तो कई निर्दोष लोगों और बच्चों की जान चली गई थी। इस हमले के बाद सोशल मीडिया पर ‘ऑल आईज ऑन राफा’ ट्रेंड होने लगा था। दुनिया भर से कई लोगों ने हमलों का विरोध और इसे रोकने के लिए अपनी प्रतिक्रियाएं दी थी। इस अभियान की शुरुआत विश्व स्वास्थ्य संगठन फिलिस्तीन के कार्यालय के निदेशक डॉ. रिक पीपरकोर्न के एक बयान से हुई थी जिसमें उन्होंने कहा था कि सभी की निगाहें राफा पर हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा