Friday, October 10, 2025
HomeकारोबारAkshaya Tritiya 2025 Gold Rate: अक्षय तृतीया पर सोना हुआ सस्ता! क्या...

Akshaya Tritiya 2025 Gold Rate: अक्षय तृतीया पर सोना हुआ सस्ता! क्या है गोल्ड का आज का रेट?

Akshaya Tritiya Gold Rate: पूरे देश में आज (30 अप्रैल) अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जा रहा है। इसे ‘अक्ती’ (Akti) और ‘अखा तीज’ (Akha Teej) के नाम से भी जाना जाता है। कई हिंदू मानते हैं कि इस दिन नये काम की शुरुआत शुभ होती है। साथ ही इस दिन सोना खरीदने की भी परंपरा रही है। ऐसे में अक्षय तृतीय पर इस बार गोल्ड का रेट क्या है, आईए जानते हैं।

दरअसल निवेशकों के लिहाज से भी आज सोना सबसे सुरक्षित निवेश में से एक है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के एक अध्ययन से पता चला है कि रिटर्न की दर के संदर्भ में 2015 से 2025 तक पिछले 10 अक्षय तृतीया में सेने की कीमत में प्रति 10 ग्राम में 68,500 से अधिक की वृद्धि हुई है।

वहीं, वेंचुरा सिक्योरिटीज की एक रिपोर्ट के अनुसार अक्षय तृतीया 2024 से 2025 के बीच सोना 73,240 प्रति 10 ग्राम से 30 प्रतिशत की उछाल के साथ वर्तमान में करीब 95,000-96,000 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है।

हाल में डोनाल्ड ड्रंप के टैरिफ वॉर की वजह से मचे उथलपुथल के बीच सोना खुदरा बाजार में 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुकी थी। हालांकि अब ट्रंप के कुछ नरम रवैये की वजह से सोने की कीमत में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कमी आई है।

Akshaya Tritiya Gold Rate on April 30: आज का गोल्ड का रेट

आधिकारिक वेबसाइट के आंकड़ों के अनुसार इस अक्षय तृतीया पर मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने की कीमतों में गिरावट आई है, जिसकी कीमत 30 अप्रैल को सुबह 9 बजे 394 रुपये प्रति 10 ग्राम घटकर 95,198 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। ऐसे ही MCX चांदी की कीमतों में 728 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट हुई है और ये 96,134 रुपये है।

इसके अलावा, अक्षय तृतीया पर सुबह 9 बजे इंडियन बुलियन एसोसिएशन (IBA) के आंकड़ों के अनुसार, 24 कैरेट सोने की कीमत 95,400 रुपये प्रति 10 ग्राम थी। 22 कैरेट सोने की कीमत 87,450 रुपये प्रति 10 ग्राम थी। IBA वेबसाइट के अनुसार आज चांदी की कीमतें 97,260 रुपये प्रति किलोग्राम (सिल्वर 999 फाइन) हैं।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सोने के दाम गिरे हैं। सोना 3309 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर है। एक औंस में 28 ग्राम सोना होना है। इससे पहले पिछले सप्ताह ये 3500 डॉलर प्रति औंस के करीब पहुंच गया था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा