मुंबई/अमृतसर: बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार एक कथित वाडियो को लेकर विवादों में घिर गए हैं। दरअसल एक वीडियो में उन्हें महर्षि वाल्मीकि की भूमिका निभाते हुए दिखाया गया है। हालांकि अक्षय कुमार ने इस वीडियो को फर्जी बताया है।
मंगलवार एक्स पर एक बयान जारी कर अभिनेता ने फर्जी वीडियो का खंडन किया है, जिनमें उन्हें महर्षि वाल्मीकि के किरदार में दिखाया गया है। अक्षय कुमार ने स्पष्ट किया कि ऐसे सभी वीडियो नकली हैं और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का उपयोग करके बनाए गए हैं।
अभिनेता ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए कहा, “मैंने हाल ही में एआई-जनरेटेड वीडियो देखे हैं, जिनमें मुझे महर्षि वाल्मीकि की भूमिका में दिखाया गया है। मैं स्पष्ट करना चाहता हूँ कि ऐसे सभी वीडियो पूरी तरह से फर्जी हैं।” उन्होंने मीडिया से अपील की कि वे ऐसी खबरों को प्रकाशित करने से पहले उनकी प्रामाणिकता की जाँच कर लें, क्योंकि इस तरह की गलत सूचना समाज में भ्रम फैला सकती है।
अक्षय कुमार के खिलाफ अमृतसर में विरोध और कार्रवाई की मांग
अक्षय कुमार का यह स्पष्टीकरण अमृतसर में आदि वाल्मीकि आम्बेडकर संगठन की आपत्ति के बाद आई है। दैनिक भास्कर के अनुसार, मंगलवार को अमृतसर में संगठन ने पुलिस कमिश्नर को एक ज्ञापन सौंपकर इस कथित फिल्म के ट्रेलर पर आपत्ति जताई। संगठन के नेता सुमित काली ने कहा कि ट्रेलर में महर्षि वाल्मीकि की छवि को गलत तरीके से दिखाया गया है, जिससे वाल्मीकि समाज की भावनाएं आहत हुई हैं।
ये भी पढ़ेंः 200 करोड़ मनी लॉन्ड्रिंग केस में जैकलीन को राहत नहीं, SC से खारिज की याचिका, ट्रायल जारी रहेगा
संगठन ने माँग की है कि इस ट्रेलर को तुरंत यूट्यूब से हटाया जाए और फिल्म पर रोक लगाई जाए। उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सेंसर बोर्ड में वाल्मीकि समाज का प्रतिनिधित्व होना चाहिए। अगर उनकी माँग पर कोई कार्रवाई नहीं होती है, तो वे बड़ा विरोध प्रदर्शन करेंगे।
रिपोर्ट के मुताबिक, संगठन ने गूगल पर भगवान वाल्मीकि जी के इतिहास से जुड़ी गलत जानकारी हटाने की भी मांग की है और कहा है कि वे जल्द ही डिप्टी कमिश्नर और अन्य अधिकारियों को ज्ञापन सौंपेंगे। उनका स्पष्ट कहना है कि किसी भी तरह की ऐतिहासिक या धार्मिक विकृति बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
डिजिटल युग में एआई का दुरुपयोग!
अक्षय कुमार का यह बयान ऐसे समय में आया है जब दुनिया भर में एआई-जनरेटेड गलत सामग्री का दुरुपयोग एक बड़ी चिंता का विषय बन गया है। खासकर नामी हस्तियों के लिए। कई छोटी-मोटी कंपनियां इन हस्तियों के चेहरे का इस्तेमाल कर अपने उत्पाद को प्रचार कर रही हैं। इसको लेकर हाल ही में कई फिल्मी कलाकारों ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और व्यक्तित्व अधिकारों की सुरक्षा की गुहार लगाई।
ये भी पढ़ेंः करण जौहर ने दिल्ली HC में दायर की याचिका, नाम और छवि के दुरुपयोग पर सुरक्षा की मांग