Friday, October 10, 2025
Homeभारत'मुस्लिम भाई-बहनों को जो कोई भी आंख दिखाएगा...', इफ्तार पार्टी में अजित...

‘मुस्लिम भाई-बहनों को जो कोई भी आंख दिखाएगा…’, इफ्तार पार्टी में अजित पवार की चेतावनी

मुंबई: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने चेतावनी दी है कि मुस्लिम समुदाय को डराने या सांप्रदायिक विवाद पैदा करने का किसी भी तरह का प्रयास करने वालों को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। मुंबई में अपनी इफ्तार पार्टी में बोलते हुए पवार ने कहा कि ‘असली ताकत एकता में ही है।’ 

अजित पवार ने मुस्लिम समुदाय को अपने समर्थन का आश्वासन देते हुए कहा, ‘अगर कोई हमारे मुस्लिम भाइयों और बहनों को डराने या सांप्रदायिक विवाद पैदा करने की हिम्मत करता है, तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।’

पवार ने कहा, ‘छत्रपति शिवाजी महाराज, डॉ. बीआर अंबेडकर, ज्योतिबा फुले और अन्य कई महान हस्तियों ने सभी धर्मों और जातियों को साथ लेकर सामाजिक प्रगति का मार्ग दिखाया है। हमें इस विरासत को आगे बढ़ाना है। भारत एकता और विविधता का प्रतीक है। हमने अभी होली मनाई है और अब गुड़ी पड़वा और ईद आने वाली है। ये त्यौहार हमें साथ रहना सिखाते हैं। हमारी असली ताकत एकता में है।’ 

‘आपका भाई अजित पवार आपके साथ है’

मुस्लिम समुदाय को अपने समर्थन का आश्वासन देते हुए उन्होंने कहा, ‘आपका भाई अजीत पवार आपके साथ है। अगर कोई हमारे मुस्लिम भाइयों और बहनों को डराने या सांप्रदायिक कलह पैदा करने की हिम्मत करता है, तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।’ 

पवार की टिप्पणी नागपुर में हाल में हुई हिंसा के कुछ दिनों बाद आई है। गौरतलब है कि 17 मार्च को, विश्व हिंदू परिषद (VHP) द्वारा प्रदर्शन के दौरान फैले अफवाहों के बाद नागपुर के विभिन्न इलाकों में व्यापक हिंसा भड़क उठी थी। विहिप छत्रपति संभाजीनगर जिले में मुगल बादशाह औरंगजेब की कब्र को हटाने के लिए प्रदर्शन कर रही थी। 

हिंसा भड़कने के बाद नागपुर के कई हिस्सों में बड़े पैमाने पर पथराव और आगजनी हुई। इसके बाद कई इलाकों में कर्फ्यू लगाना पड़ा था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा