Friday, October 10, 2025
Homeभारतअजीत डोभाल ने कई देशों को सैन्य कार्रवाई की दी जानकारी, कहा-...

अजीत डोभाल ने कई देशों को सैन्य कार्रवाई की दी जानकारी, कहा- पाकिस्तान ने बढ़ाया तनाव तो भारत देगा करारा जवाब

नई दिल्लीः पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर भारत द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत की गई सर्जिकल स्ट्राइक के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने बुधवार (7 मई) को स्पष्ट किया कि भारत की किसी भी तरह से तनाव बढ़ाने की मंशा नहीं है, लेकिन यदि पाकिस्तान ने उकसाने की कोशिश की तो भारत पूरी ताकत से जवाब देने को तैयार है।

समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “एनएसए डोभाल ने अपने समकक्षों को बताया कि यह कार्रवाई सटीक, संतुलित और उकसावे से रहित थी। उन्होंने दोहराया कि भारत की कोई आक्रामक मंशा नहीं है, लेकिन यदि पाकिस्तान कोई दुस्साहस करता है, तो उसका जवाब देने के लिए भारत पूरी तरह तैयार है।”

आठ देशों के NSA से संपर्क में डोभाल

डोभाल ने अमेरिका, ब्रिटेन, सऊदी अरब, जापान समेत आठ प्रमुख देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों को इस कार्रवाई की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह मिसाइल हमले पूरी तरह आतंकवादी ढांचे को नष्ट करने और भविष्य के खतरे को रोकने के उद्देश्य से किए गए हैं।

अधिकारियों के अनुसार, आने वाले दिनों में एनएसए डोभाल अपने वैश्विक समकक्षों से लगातार संपर्क में रहेंगे ताकि किसी भी तरह की गलतफहमी से बचा जा सके और क्षेत्रीय स्थिरता बनाए रखी जा सके।

‘ऑपरेशन सिंदूर’ का सैन्य पक्ष

रक्षा मंत्रालय ने बुधवार सुबह पुष्टि की कि भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकवादियों के नौ ठिकानों को निशाना बनाया। मंत्रालय ने इसे “केंद्रित, संतुलित और गैर-आक्रामक प्रतिक्रिया” बताया, जो जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए भीषण आतंकी हमले का जवाब था। उस हमले में आतंकियों ने 26 निर्दोष नागरिकों की निर्ममता से हत्या कर दी थी।

भारत के सीमावर्ती राज्यों में हाई अलर्ट

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद देश के कई राज्यों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और पंजाब जैसे सीमावर्ती राज्यों में एहतियातन स्कूल बंद कर दिए गए हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस के डीजीपी कार्यालय ने ‘रेड अलर्ट’ जारी करते हुए सभी जिलों को सेना और अर्धसैनिक बलों के साथ समन्वय बनाए रखने का निर्देश दिया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा