Friday, October 10, 2025
Homeसाइंस-टेकAirtel और Google में करारः पोस्टपेड और वाई-फाई यूजर्स को मिलेगा 6...

Airtel और Google में करारः पोस्टपेड और वाई-फाई यूजर्स को मिलेगा 6 महीने तक फ्री 100GB क्लाउड स्टोरेज

नई दिल्लीः भारती एयरटेल और गूगल ने मंगलवार को एक रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की, जिसके तहत एयरटेल के पोस्टपेड और होम ब्रॉडबैंड (वाई-फाई) ग्राहकों को गूगल वन क्लाउड स्टोरेज की सुविधा दी जाएगी। इस पहल का उद्देश्य सीमित डिवाइस स्टोरेज की समस्या से जूझ रहे यूजर्स को राहत देना है।

साझेदारी के तहत एयरटेल यूजर्स को 100GB गूगल वन स्टोरेज छह महीने के लिए नि:शुल्क मिलेगा, जिसे वे अपने पांच अतिरिक्त परिजनों या दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकेंगे। यह सुविधा गूगल फोटोज, ड्राइव और जीमेल जैसे प्लेटफॉर्म्स पर बेहतर स्टोरेज अनुभव उपलब्ध कराएगी।

छह महीने की फ्री अवधि समाप्त होने के बाद, यदि ग्राहक सदस्यता जारी रखते हैं, तो मासिक ₹125 का शुल्क उनके एयरटेल बिल में जुड़ जाएगा। ग्राहक यदि सेवा को जारी नहीं रखना चाहते हैं, तो वे गूगल वन सदस्यता समाप्त कर सकते हैं।

‘लाखों तक गूगल वन की पहुंच बढ़ाने को लेकर उत्सुक’

गूगल के एशिया पैसिफिक क्षेत्र के प्लेटफॉर्म्स एंड डिवाइसेस पार्टनरशिप्स के वाइस प्रेसिडेंट कैरन टेओ ने कहा, “हम भारत में लाखों लोगों तक गूगल वन की पहुंच बढ़ाने को लेकर एयरटेल के साथ साझेदारी को लेकर उत्साहित हैं। यह साझेदारी यूजर्स को फोटोज, वीडियो और जरूरी फाइल्स का बैकअप सुरक्षित रखने के लिए अतिरिक्त स्टोरेज देगी।”

गूगल वन क्लाउड स्टोरेज का यह समाधान एंड्रॉयड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध रहेगा। यह सुविधा खासकर उन यूजर्स के लिए मददगार होगी जो अक्सर अपने डिवाइस से व्हाट्सऐप चैट, मीडिया फाइल्स और दस्तावेजों को हटाकर स्टोरेज स्पेस खाली करने को मजबूर होते हैं।

स्टोरेज की समस्या होगी दूर

भारती एयरटेल में कनेक्टेड होम्स और मार्केटिंग डायरेक्टर सिद्धार्थ शर्मा ने कहा, “आज का स्मार्टफोन एक डिजिटल हब बन गया है—पर्सनल और प्रोफेशनल जानकारी का केंद्र। स्टोरेज की समस्या हर यूजर की चिंता है। गूगल के साथ मिलकर हम अपने लाखों ग्राहकों को एक भरोसेमंद, सुरक्षित और सहज क्लाउड स्टोरेज समाधान देने को लेकर उत्साहित हैं।”

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा