Homeभारतदिल्ली से तेल अवीव जाने वाली Air India की फ्लाइट क्यों करनी...

दिल्ली से तेल अवीव जाने वाली Air India की फ्लाइट क्यों करनी पड़ी डायवर्ट? जानें वजह

नई दिल्लीः नई दिल्ली से तेल अवीव जा रही एयर इंडिया की एक फ्लाइट को अबु धाबी की ओर मोड़ना पड़ा। फ्लाइट को मोड़ने की वजह इजराइल के एयरपोर्ट के पास मिसाइल अटैक है। दरअसल इजराइल बेन गुरियन एयरपोर्ट के पास मिसाइल अटैक के बाद यह फैसला लेना पड़ा।

फ्लाइट AI139, एक बोइंग 787 एयरक्राफ्ट अपने गंतव्य तक पहुंचने वाला था, उसके करीब एक घंटे पहले यह घटना घटी। इसके बाद विमान को डायवर्ट किया गया। समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि एयरक्राफ्ट अबु धाबी में रुकने के बाद नई दिल्ली वापस आएगा।

एयर इंडिया ने क्या कहा?

एयर इंडिया के प्रवक्ता के मुताबिक, ” दिल्ली से तेल अवीव जाने वाली एयर इंडिया फ्लाइट AI139 चार मई 2025 को बेन गुरियन एयरपोर्ट पर हुई इस घटना के बाद अबु धाबी के लिए डायवर्ट की गई। विमान अबु धाबी में लैंड कर चुका है और जल्द ही दिल्ली वापस आएगा।”

फ्लाइट ट्रैकिंग का डेटा रखने वाली वेबसाइट flightradar24.com के मुताबिक, फ्लाइट का डायवर्जन उस वक्त किया गया जब वह जॉर्डन के हवाई क्षेत्र से गुजर रही थी। 

तेल अवीव से दिल्ली आने वाली फ्लाइट भी रद्द

इसके बाद रविवार को तेल अवीव से दिल्ली आने वाली फ्लाइट को रद्द कर दिया गया है। वहीं, दिल्ली से तेल अवीव जाने वाली फ्लाइट छह मई तक बंद करने का फैसला लिया गया है। 

प्रवक्ता की तरफ से कहा गया है कि तीन से छह मई तक की गई वैध टिकट के लिए यात्रा को फिर से करने का मौका दिया जाएगा। वहीं टिकट रद्द करने पर पूरा पैसा वापस दिया जाएगा। 

तेल अवीव ने भी हवाई यातायात को अस्थायी रूप से बंद करने का फैसला लिया है। यह फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि यमन से हवाई अड्डे के आसपास मिसाइल दागी गई हैं। 

समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस के मुताबिक, पुलिस ने कहा कि अधिकारियों द्वारा अंतिम तलाशी लेने के बाद हवाई अड्डे के आसपास यातायात सुविधा फिर से शुरू होने की संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version