Friday, October 10, 2025
Homeभारतनकल करने के लिए अकल चाहिए; असदुद्दीन ओवैसी ने उड़ाया पाकिस्तान का...

नकल करने के लिए अकल चाहिए; असदुद्दीन ओवैसी ने उड़ाया पाकिस्तान का मजाक

नई दिल्ली: अभी हाल ही में पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को ‘ऑपरेशन बुनियान अल-मरसूस’ की एक तस्वीर गिफ्ट की, जो असल में 2019 की चीनी सैन्य ड्रिल की फोटो थी। ऐसे में एआईएमआईएम प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान का खूब मजाक उड़ाया है।ओवैसी ने करारा तंज कसते हुए कहा, ‘जो देश नकल भी ठीक से नहीं कर सकता, वह भारत से मुकाबला करने की बात करता है।’

कुवैत में भारतीय प्रवासी समुदाय को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा, ‘कल पाकिस्तानी आर्मी चीफ ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री को एक फोटो दी।  ये बेवकूफ जोकर भारत से मुकाबला करना चाहते हैं और उन्होंने 2019 की चीनी आर्मी ड्रिल की फोटो देकर उसे भारत पर जीत बताया। ‘ ओवैसी ने कहा, ‘पाकिस्तान को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए।  ये लोग एक असली तस्वीर तक नहीं दे सकते।  नकल करने के लिए भी अकल चाहिए, और इन नालायकों को अकल भी नहीं है।’

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद हर कोई भारत के सैन्य अभियान की तारीफ कर रहा है। ऐसे में मुंह की खाने के बाद पाकिस्तान अपने डैमेज कण्ट्रोल में लगा हुआ है। इसी बीच पाकिस्तान के आर्मी चीफ असीम मुनीर को जब फील्ड मार्शल बनाया गया तो उन्होंने डिनर कार्यक्रम का आयोजन किया था। जिसमें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के साथ साथ कई बड़े नेता पहुंचे थे। लेकिन इस दौरान पाकिस्तानी सेना के आर्मी चीफ जनरल असीम मुनीर ने शहबाज शरीफ को अपनी शेखी बघारते हुए जो पेंटिंग गिफ्ट की, उसने पूरी दुनिया में पाकिस्तान का मजाक बना दिया है। दरअसल असीम मुनीर ने जो पेंटिंग शहबाज शरीफ को गिफ्ट में दी, वो भारत के खिलाफ पाकिस्तान के हमले का नहीं, बल्कि चीन की सेना की एक आर्मी एक्सरसाइज की है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है पेंटिंग

सोशल मीडिया पर ये पेंटिंग काफी वायरल हो रही है और लोग पाकिस्तानी सेना की झूठ का मजाक उड़ा रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि पाकिस्तान के पास सबकुछ चीन का है तो पाकिस्तानी सेना ने पेंटिंग में भी चीनी सेना के ड्रिल का इस्तेमाल किया है। इस पेंटिंग के जरिए असीम मुनीर ने भारत के खिलाफ पाकिस्तान के सैन्य अभियान को दिखाने की कोशिश की थी। हालांकि पाकिस्तान, जो सालों से बेइज्जती सहते सहते अब बेशर्म मुल्क बन चुका है, उसके लिए ऐसे झूठ बोलना शायद ही शर्म या बेशर्म का मामला बनता हो।

असीम मुनीर ने गिफ्ट की पुरानी तस्वीर

पाकिस्तान सेना ने दावा किया था कि ये तस्वीर उसके भारत के खिलाफ चलाए गये ऑपरेशन बुनयान के दौरान की है। लेकिन हकीकत ये है कि ये फोटो साल 2019 की चीन की सेना के एक सैन्य अभ्यास का है। इस तस्वीर को सैकड़ों बार अलग अलग प्लेटफॉर्म पर इस्तेमाल किया जा चुका है। बता दें कि ये फोटो 18 अगस्त 2018 की है। चीन की सेना ने PHL-03 रॉकेट लॉन्चर से कई रॉकेट दागे थे। और उसी फोटो की पेंटिंग बनाकर पाकिस्तान के आर्मी चीफ ने शहबाज शरीफ को गिफ्ट में दे दी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा