Friday, October 10, 2025
Homeभारतसीमा हैदर के बाद अब पाकिस्तानी महिला ने की बॉर्डर पार से...

सीमा हैदर के बाद अब पाकिस्तानी महिला ने की बॉर्डर पार से एंट्री, पकड़े जाने पर लौटने से किया इनकार

जयपुर: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने सोमवार को एक पाकिस्तानी महिला को हिरासत में लिया। यह महिला बलूचिस्तान की रहने वाली है और अवैध रूप से भारत-पाकिस्तान सीमा पार कर राजस्थान में घुस आई थी। अधिकारियों ने बताया कि महिला को सुबह श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ में विजेता चौकी से गिरफ्तार किया गया। महिला ने पाकिस्तान लौटने से साफ इनकार कर दिया है और दावा किया है कि उसके वापस लौटने पर उसकी जान को खतरा होगा।

अधिकारियों के अनुसार, महिला सुबह करीब 5.30 बजे कांटेदार तार की बाड़ पार कर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर गई। विजेता चौकी पर तैनात बीएसएफ जवानों ने तुरंत उसे हिरासत में ले लिया। शुरुआती पूछताछ के दौरान उसने भारत में शरण लेने की इच्छा जताई और कहा कि यदि उसे वापस भेजा गया तो उसकी जान को खतरा हो सकता है।

बॉर्डर पार कर राजस्थान में की एंट्री

हिरासत में ली गई महिला ने खुद को हुमारा (33) बताया है, जो बलूचिस्तान के केच जिले के दगरी खान गांव की रहने वाली है। उसने यह भी बताया कि उसके पति का नाम वसीम है और उसके माता-पिता मूल रूप से कराची के रहने वाले हैं। सुरक्षाकर्मियों ने उसके पास से एक मोबाइल फोन और आभूषण बरामद किए हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा एजेंसियां ​​मामले की गहन जांच कर रही हैं।

अधिकारी यह पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं कि महिला ने सीमा पार क्यों की और क्या उसका किसी संदिग्ध संगठन से संबंध है। बीएसएफ अधिकारियों ने पुष्टि की कि उसे भारतीय क्षेत्र में 50 मीटर अंदर से पकड़ा गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी), सीआईडी ​​और पुलिस सहित खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया है।

पकड़े जाने पर लौटने से किया इनकार 

जांचकर्ता इस बात का आकलन कर रहे हैं कि क्या उसका सीमा पार करना दुर्घटनावश हुआ था या यह किसी बड़ी साजिश का हिस्सा था। अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल महिला बीएसएफ की हिरासत में है और उससे पूछताछ चल रही है। पुलिस उपाधीक्षक प्रशांत कौशिक ने बताया, “यह घटना विजेता पोस्ट पर हुई। सुबह करीब साढ़े पांच बजे एक पाकिस्तानी महिला कंटीली तार की बाड़ पार कर भारतीय क्षेत्र में घुस आई। हालांकि, विजेता पोस्ट पर तैनात जवानों ने उसे पकड़ लिया। अधिकारी महिला से पूछताछ कर रहे हैं और जांच के तहत उसके मोबाइल फोन की जांच कर रहे हैं।”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा