Saturday, October 11, 2025
Homeविश्वलेबनान में पेजर विस्फोट के बाद अब वॉकी-टॉकी में हुआ सीरियल ब्लास्ट,...

लेबनान में पेजर विस्फोट के बाद अब वॉकी-टॉकी में हुआ सीरियल ब्लास्ट, धमाके में 3 की मौत 100 से अधिक घायल

बेरूत: लेबनान में पेजर विस्फोट के बाद अब वॉकी-टॉकी समेत कई अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में भी विस्फोट की खबरें आ रही है। दावा है कि इन विस्फोट से अब तक तीन लोगों की मौत हो गई है और कई घायल भी हो गए हैं।

हालांकि अब तक कितने वॉकी-टॉकी या रेडियो में ब्लास्ट हुआ है, इसकी अभी पुष्टि नहीं हो पाई है। कुछ रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि वॉकी-टॉकी समेत लैपटॉप और मोबाइल जैसे अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में भी ब्लास्ट हुए हैं। एक अन्य रिपोर्ट में पूर्वी लेबनान में लैंडलाइन टेलीफोन के भी फटने की खबर सामने आई है।

इससे पहले मंगलवार को लेबनान में हुए पेजर विस्फोट में नौ लोगों की मौत हो गई थी जिसमें 2800 से अधिक लोग घायल भी हुए थे। पेजर हमलों को लेकर लेबनान और ईरान समर्थित हिजबुल्लाह ने इजराइल को जिम्मेदार ठहराया था।

इन हमलों के जवाब में हिजबुल्लाह ने बुधवार को इजराइल पर कई मिसाइले भी दागी थी। हालांकि हमलों को लेकर अभी तक किसी देश या फिर किसी समूह ने कोई भी जिम्मेदारी नहीं ली है।

100 से अधिक घायल-दावा

दावा है कि हिजबुल्लाह के सदस्यों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले हैंड हेल्ड वॉकी-टॉकी में ब्लास्ट हुए हैं। यह ब्लास्ट लेबनान के दक्षिण और उसकी राजधानी के दक्षिणी उपनगरों में हुए हैं।

दावा यह भी किया जा रहा है कि जिन वॉकी-टॉकी में विस्फोट हुए हैं, यह वही उपकरण हैं जिन्हें उन पेजरों के साथ खरीदा गया था जिसमें मंगलवार को धमाके हुए थे। इन वॉकी-टॉकी को पांच महीने पहले खरीदा गया था।

इन धमाकों में एक ब्लास्ट वहां भी हुआ है जहां पर मंगलवार को मारे गए लोगों के लिए अंतिम संस्कार का आयोजन किया गया था। स्थानीय मीडिया का दावा है कि बुधवार के हमले में कम से कम 100 लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही हैं।

मंगलवार को लेबनान में हुए पेजर विस्फोटों के जवाब में हिजबुल्लाह ने बुधवार को दक्षिणी लेबनान से इजराइल के तोपखानों पर कई रॉकेट भी दागे हैं।

पेजर ब्लास्ट में 200 से अधिक गंभीर रूप से घायल

मंगलवार को लेबनान में हुए पेजर ब्लास्ट में नौ लोगों की मौत हो गई है जिसमें 2800 से अधिक लोग घायल भी हुए हैं। इससे पहले लेबनान के स्वास्थ्य मंत्री फिरास अबियाद ने कहा था कि घायलों में से 200 लोग ऐसे हैं जिनकी हालत अभी भी नाजुक हैं और उनका इलाज किया जा रहा है।

विस्फोट को लेकर कई तरह के दावे किए जा रहे हैं लेकिन अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि ब्लास्ट किन कारणों से हुआ है। उधर बुधवार को इजराइल ने लेबनान पर फिर से हमला किया है। इजराइल द्वारा दक्षिणी लेबनान के एक गांव पर हवाई हमले में हिजबुल्ला के तीन सदस्य मारे गए हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा