Friday, October 10, 2025
Homeभारतबसपा में फिर बदलाव, भतीजे आकाश के बाद भाई आनंद कुमार को...

बसपा में फिर बदलाव, भतीजे आकाश के बाद भाई आनंद कुमार को मायावती ने नेशनल कॉर्डिनेटर पद से हटाया

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) में बीते 48 घंटे में लगातार परिवर्तन देखने को मिल रहे हैं। दरअसल, हाल ही में मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को नेशनल कॉर्डिनेटर पद समेत सभी पदों से हटा दिया था और आकाश के उत्तराधिकारी होने की बात को भी खारिज कर दिया था। साथ ही उन्होंने आकाश आनंद को बसपा से भी निकाल दिया। इस दौरान मायावती ने अपने भाई आनंद कुमार को नेशनल कॉर्डिनेटर बनाया था।

वहीं, अब अपने फैसले को पलटते हुए मायावती ने भाई आनंद कुमार से भी बसपा के नेशनल कॉर्डिनेटर पद की जिम्मेदारी वापस ले ली। मायावती के भाई आनंद कुमार अब बसपा के नेशनल कॉर्डिनेटर नही होंगे। हालांकि आनंद बसपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बने रहेंगे। मायावती ने रणधीर बेनीवाल को नया नेशनल कॉर्डिनेटर बनाया है।

मायावती ने लिखा पोस्ट

मायावती ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘काफी लंबे समय से निस्वार्थ सेवा व समर्पण के साथ कार्यरत बीएसपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आनन्द कुमार, जिन्हें अभी हाल ही में नेशनल कॉर्डिनेटर भी बनाया गया था, उन्होंने पार्टी व मूवमेंट के हित के मद्देनज़र एक पद पर रहकर कार्य करने की इच्छा व्यक्त की है, जिसका स्वागत है। ऐसे में आनन्द कुमार पहले की ही तरह बीएसपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद पर रहते हुए सीधे मेरे दिशा-निर्देशन में पूर्ववत अपनी जिम्मेदारियों को निभाते रहेंगे और अब उनकी जगह यूपी के जिला सहारनपुर निवासी रणधीर बेनीवाल को नेशनल कॉर्डिनेटर की नई जिम्मेदारी दी गई है। इस प्रकार, अब रामजी गौतम, राज्यसभा सासंद व रणधीर बेनीवाल ये दोनों बीएसपी नेशनल कॉर्डिनेटर के रूप में सीधे तौर पर मेरे दिशा-निर्देशन में देश के विभिन्न राज्यों की जिम्मेदारियों को संभालेंगे। पार्टी को उम्मीद है कि ये लोग पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ कार्य करेंगे।’

भतीजे आकाश आनंद को दिखाया था बाहर का रास्ता 

उल्लेखनीय है कि बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने बीते दिनों पदाधिकारियों की बैठक में बड़ा फैसला लिया था। मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी के सभी पदों से हटा दिया था और अपने भाई आनंद कुमार को नेशनल कॉर्डिनेटर बनाया था। हालांकि, अब मायावती ने राज्यसभा सांसद रामजी गौतम की जिम्मेदारी को बढ़ाया है और अब वह नेशनल कॉर्डिनेटर होंगे। मायावती ने पिछले दिनों आकाश आनंद के ससुर अशोक सिद्धार्थ को पार्टी से निष्कासित किया था। इसके बाद आकाश आनंद को भी बाहर कर दिया था।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा