Homeविश्वअमेरिका के बाद अब इजराइल हुआ संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद से अलग

अमेरिका के बाद अब इजराइल हुआ संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद से अलग

यरूशलम: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (यूएनएचआरसी) से अमेरिका के हटने की घोषणा के बाद इजराइल ने कहा कि वह इस फैसले में वाशिंगटन के साथ है। 

इजराइली विदेश मंत्री गिदोन सा’आर ने बुधवार को ट्रंप के फैसले के प्रति यहूदी राष्ट्र का समर्थन व्यक्त किया। उन्होंने ने बुधवार को एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “इजराइल राष्ट्रपति ट्रंप के संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में भाग नहीं लेने के फैसले का स्वागत करता है। इजराइल इस मुद्दे पर संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ है और यूएनएचआरसी में शामिल नहीं होगा।”

इजराइली मंत्री ने यूएनएचआरसी पर मध्य पूर्व में ‘एकमात्र लोकतंत्र [इजरायल],’ को जुनूनी रूप से बदनाम करने वाला बताया। उन्होंने कहा, “इस निकाय ने मानवाधिकारों को बढ़ावा देने के बजाय एक लोकतांत्रिक देश पर हमला करने और यहूदी-विरोधी भावना को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित किया।”

बेंजामिन नेतन्याहू की अमेरिका यात्रा के दौरान ऐलान

गिदोन सा’आर ने कहा, “इजराइल के खिलाफ 100 से अधिक निंदा प्रस्ताव पारित किए गए हैं, जो परिषद में अब तक पारित सभी प्रस्तावों का 20 प्रतिशत से अधिक है। यह संख्या ईरान, क्यूबा, ​​उत्तर कोरिया और वेनेजुएला के खिलाफ पारित प्रस्तावों से भी अधिक है। इजरायल अब इस भेदभाव को बर्दाश्त नहीं करेगा!”

इजराइल के विदेश मंत्री की यह घोषणा इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू की अमेरिका यात्रा के दौरान आई है।

इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने यूएनएचआरसी और संयुक्त राष्ट्र राहत एवं कार्य एजेंसी (यूएनआरडब्ल्यूए) से अमेरिका के अलग होने की घोषणा की, जिसकी हमास के साथ कथित संबंधों के आरोपों को लेकर काफी आलोचना हुई थी।

ट्रंप ने मंगलवार (स्थानीय समय) को वाशिंगटन डीसी में इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू के साथ एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह घोषणा की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version