Homeमनोरंजनअभिनेत्री दिशा पटानी के पिता के साथ 25 लाख की धोखाधड़ी, जानें...

अभिनेत्री दिशा पटानी के पिता के साथ 25 लाख की धोखाधड़ी, जानें पूरा मामला?

लखनऊ: सेवानिवृत्त डिप्टी एसपी और अभिनेत्री दिशा पटानी के पिता जगदीश सिंह पटानी के साथ कथित तौर पर पांच लोगों द्वारा 25 लाख की धोखाधड़ी की गई है।

एनडीटीवी की एक खबर के अनुसार, आरोपियों ने जगदीश सिंह पटानी को एक सरकारी आयोग में प्रतिष्ठित पद दिलाने का वादा किया था। कुछ महीने बाद जब पटानी को कोई पद नहीं मिला था तो उन्होंने अपने पैसे मांगे थे जिस पर उनके साथ बुरा बर्ताव किया गया था और उन्हें धमकाया भी गया था।

पुलिस के मुताबिक, घटना तब सामने आई जब शुक्रवार शाम को बरेली के कोतवाली पुलिस स्टेशन में मामले को लेकर एक एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी, आपराधिक धमकी और जबरन वसूली के आरोप दर्ज किए गए हैं।

बरेली कोतवाली के पुलिस थाना प्रभारी ने क्या कहा है

उत्तर प्रदेश के बरेली कोतवाली के पुलिस थाना प्रभारी डी.के. शर्मा ने बताया कि शिवेंद्र प्रताप सिंह, दिवाकर गर्ग, जूना अखाड़े के आचार्य जयप्रकाश, प्रीति गर्ग और एक अज्ञात के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है।

बरेली के सिविल लाइंस इलाके में रहने वाले जगदीश सिंह पटानी ने अपनी शिकायत में कहा है कि उनकी परीचित शिवेंद्र प्रताप सिंह ने उन्हें दिवाकर गर्ग और आचार्य जयप्रकाश से मिलवाया था।

शिकायत के अनुसार, आरोपियों ने मजबूत राजनीतिक संबंध होने का दावा किया था और पटानी को आश्वासन दिया कि वे उन्हें सरकारी आयोग में अध्यक्ष या उपाध्यक्ष जैसे उच्च रैंकिंग पद दिला देंगे।

आरोपियों के दावों पर भरोसा करते हुए पटानी ने कथित तौर पर 25 लाख रुपए दिए थे जिसमें पांच लाख नकद और 20 लाख को तीन अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर किए गए थे।

अभिनेत्री दिशा पटानी के पिता ने शिकायत में और क्या कहा है

जगदीश सिंह पटानी के अनुसार, तीन महीने बीत जाने के बाद जब उन्हें कोई पद नहीं दिलाया गया था तब उन्होंने समूह से संपर्क किया था। समूह द्वारा उनका काम नहीं होने पर ब्याज समेत पैसे वापस करने का वादा किया गया था। लेकिन पटनी ने उनकी बात नहीं सुनी और अपना पैसे वापस मांगने लगे थे।

खबर के मुताबिक, इस पर समूह द्वारा पटनी के साथ बुरा बर्ताव किया गया और उन्हें धमकी भी दी गई थी।

जगदीश सिंह पटानी का आरोप है कि उन्हें और अधिक गुमराह करने के लिए समूह ने अपने राजनीतिक संबंधों के दावों को विश्वसनीय दिखाने के लिए अपने एक साथी को पटनी के सामने एक “विशेष कर्तव्य अधिकारी” के रूप में पेश किया था। इस शख्स का नाम हिमांशु बताया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version