Friday, October 10, 2025
Homeभारतअकाउंटेंट, आईबी अधिकारी से लेफ्टिनेंट, कारोबारी तक, पहलगाम हमले में इन लोगों...

अकाउंटेंट, आईबी अधिकारी से लेफ्टिनेंट, कारोबारी तक, पहलगाम हमले में इन लोगों ने गंवाईं जान

पहलगामः जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों द्वारा पर्यटकों पर आतंकवादी हमला किया गया जिसमें 26 पर्यटक मारे  गए। घटना के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को कश्मीर रवाना हुए थे।

वहीं, पीएम मोदी भी सऊदी अरब का अपना दौरा छोड़कर वापस भारत लौटे और एयरपोर्ट पर ही अजीत डोभाल और विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ बैठक की। 

अकाउंटेंट की हत्या

इस घटना में मारे गए लोगों में ओडिशा के प्रशांत सत्पथी थे जो अकांउटेंट थे। वह परिवार के साथ छुट्टियां मनाने गए थे। वह 19 अप्रैल को कश्मीर में पहुंचे थे। इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, उनकी पत्नी ने बताया कि रोपवे से उतरते समय उनके सिर में गोली लगी। 

कारोबारी की हत्या 

वहीं, इस हमले में शुभम द्विवेदी नाम के कारोबारी की भी मौत हो गई। शुभम कानपुर के रहने वाले और इसी साल फरवरी में उनकी शादी हुई थी। शुभम के साथ परिवार के 11 लोग थे। शुभम की पत्नी ने बताया कि हमलावरों ने शुभम से उसका नाम पूछा और फिर कलमा पढ़वाया और जब वह कलमा नहीं पढ़ पाया तो गोली मार दी। 

लेफ्टिनेंट विजय नरवाल

हमले में लेफ्टिनेंट विजय नरवाल की भी मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 16 अप्रैल को ही उनकी शादी हुई थी और वह पत्नी के साथ घूमने गए थे। विनय हरियाणा के रहने वाले थे। विनय की पोस्टिंग कोच्चि में थी। 

आईबी अधिकारी की मौत 

आतंकियों द्वारा किए गए हमले में इंटेलिजेंस ब्यूरो के एक अधिकारी की भी मौत हुई है। मनीष रंजन आईबी में अधिकारी थे और वह परिवार के साथ छुट्टियां मनाने गए थे। इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक, जब वह गाड़ी में यात्रा कर रहे थे तो हमलावरों ने गाड़ी रोक ली। इसके बाद पत्नी और बच्चे के सामने मनीष को गोली मारी। 

मंजुनाथ की मौत 

इस हमले में कर्नाटक के रहने वाले मंजुनाथ राव की मौत हो गई। मंजुनाथ अपनी पत्नी के साथ घूमने गए थे और उन पर आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इससे पहले उन्होंने एक वीडियो भी बनाया था जिसमें वह बहुत खुश नजर आ रहे थे। शिकारा पर सवारी करते हुए उन्होंने वीडियो बनाया था। इस घटना में कर्नाटक के एक और शख्स की मौत हो गई। 

पश्चिम बंगाल से मारे गए तीन लोग 

पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में पश्चिम बंगाल के तीन लोगों की मौत हो गई। सीएम ममता बनर्जी ने हमले में मारे गए लोगों के लिए दुख व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “हमें उपलब्ध कराई गई लेटेस्ट जानकारी के अनुसार, कश्मीर में हुए अत्यंत दुखद हमले में हमारे राज्य के तीन लोगों की मृत्यु हो गई है।” 

उन्होंने कहा, “मृतकों के परिवार के सदस्यों की मदद करने और कोलकाता तक उनकी आगे की यात्रा के लिए दिल्ली हवाई अड्डे पर हमारे प्रशासन द्वारा सभी व्यवस्थाएं की जा रही हैं। फ्लाइट के आज रात 8:30 बजे कोलकाता पहुंचने की संभावना है। दिल्ली में हमारा रेजिडेंट कमिश्नर कार्यालय परिवार के सदस्यों के संपर्क में है। मैं स्वयं इसकी निगरानी कर रही हूं और हमारे वरिष्ठ अधिकारी सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं। यह हम सभी के लिए अत्यंत दुखद समय है।”

मारे गए लोगों में समीर गुहा, बितेन अधिकारी और मनीष रंजन हैं। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा