Friday, October 10, 2025
HomeभारतTMC से संसदीय दल में यूसुफ पठान की जगह जाएंगे अभिषेक बनर्जी,...

TMC से संसदीय दल में यूसुफ पठान की जगह जाएंगे अभिषेक बनर्जी, ममता ने लिया फैसला

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने डेलिगेशन में जाने को लेकर तृणमूल कांग्रेस के नेता के नाम का फैसला ले लिया है। तृणमूल कांग्रेस से अभिषेक बनर्जी डेलिगेशन में जाएंगे। वह यूसुफ पठान की जगह लेंगे। इस मामले में केंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू ने ममता बनर्जी से बात कर ली है। बताया जा रहा है कि किरन रिजिजू ने कथित तौर पर टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी को शांत करने और एआईटीसी के प्रतिनिधि के लिए उनका सुझाव लेने के लिए फोन किया।

 रिजिजू ने सीएम ममता को बताया कि उन्हें पार्टी से सलाह लेनी चाहिए थी। इसके बाद ममता बनर्जी ने अभिषेक बनर्जी के नाम की सिफारिश की। बता दें कि देश की मोदी सरकार आतंकवाद पर अपने रुख से दुनिया को वाकिफ कराने के लिए अलग-अलग देशों में सर्वदलीय डेलिगेशन भेज रही है। 

तृणमूल कांग्रेस ने एक्स पर पोस्ट करके दी जानकारी

तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, ‘हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारी अध्यक्ष ममता बनर्जी ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की वैश्विक पहुंच के लिए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में तृणमूल कांग्रेस का प्रतिनिधित्व करने के लिए राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी को नामित किया है। ऐसे समय में जब दुनिया को आतंकवाद के बढ़ते खतरे का सामना करने के लिए एकजुट होना चाहिए, अभिषेक बनर्जी का शामिल होना दृढ़ विश्वास और स्पष्टता दोनों लाता है। उनकी उपस्थिति न केवल आतंकवाद के खिलाफ बंगाल के दृढ़ रुख को दर्शाएगी बल्कि वैश्विक मंच पर भारत की सामूहिक आवाज को भी मजबूत करेगी।’

TMC का प्रतिनिधिमंडल श्रीनगर, पुंछ और राजौरी भी जाएगा

एआईटीसी अध्यक्ष ममता बनर्जी के के मार्गदर्शन में, 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल श्रीनगर, पुंछ और राजौरी जाएगा। इस प्रतिनिधिमंडल में डेरेक ओ ब्रायन, नदीमुल हक, मानस रंजन भुनिया, सागरिका घोष और ममता ठाकुर होंगे। ये प्रतिनिधिमंडल सीमा पार हमलों से प्रभावित लोगों के साथ एकजुटता व्यक्त करने और अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के दुख को साझा करने के लिए 21 से 23 मई तक क्षेत्र में रहेंगे।

क्या है मामला

तृणमूल कांग्रेस सांसद और पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान को भी एक प्रतिनिधिमंडल में शामिल किया गया था। इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व जनता दल (यूनाइटेड) के नेता संजय झा कर रहे थे। उन्हें इंडोनेशिया, मलेशिया, कोरिया गणराज्य, जापान और सिंगापुर जाना था। लेकिन अब यूसुफ पठान इस प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा नहीं होंगे।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा