Table of Contents
नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी (आप) ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर एक गंभीर आरोप लगाया है। आम आदमी पार्टी का कहना है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा हार के डर से बौखला गई है और उसने अपने गुंडों से आप के राष्ट्रीय संजोयक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला करवाया है।
आप ने भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा पर लगाया आरोप
आम आदमी पार्टी का आरोप है कि भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के गुंडों ने अरविंद केजरीवाल पर चुनाव प्रचार के दौरान ईंट-पत्थर से हमला किया। चुनाव प्रचार के दौरान अरविंद केजरीवाल की गाड़ी पर हमला किया गया है। केजरीवाल की गाड़ी पर पत्थर फेंके गए हैं। इस आरोप के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने आधिकारिक हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “हार के डर से बौखलाई भाजपा, अपने गुंडों से करवाया अरविंद केजरीवाल पर हमला। भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के गुंडों ने चुनाव प्रचार करते वक्त अरविंद केजरीवाल पर ईंट-पत्थर से हमला कर उन्हें चोट पहुंचाने की कोशिश की ताकि वह प्रचार ना कर सकें।”
अपनी हार सामने देख बौखला गई है BJP‼️
BJP उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने अपने गुंडे भेजकर अरविंद केजरीवाल जी पर जानलेवा हमला कराया। इस दौरान जनता ने केजरीवाल जी की जान बचाई।
BJP और उसके गुंडे ध्यान से सुन लें, हम भगत सिंह जी के चेले हैं, हम तुम्हारी गुंडई और हमलों से डरने वाले नहीं… pic.twitter.com/FItPeHcI3u
— AAP (@AamAadmiParty) January 18, 2025
पोस्ट में आगे लिखा, “भाजपा वालों, तुम्हारे इस कायराना हमले से केजरीवाल डरने वाले नहीं हैं, दिल्ली की जनता तुम्हें इसका करारा जवाब देगी।”
भाजपा अपनी हार पास देखकर बुरी तरह बौखला गई हैः आप
एक अन्य पोस्ट में आप ने लिखा, “भाजपा ने अपने गुंडों से दिल्ली के बेटे पर फिर करवाया हमला। भाजपा अपनी हार पास देखकर इतनी बुरी तरह बौखला गई है कि वो केजरीवाल की जान लेने पर उतर आई है। क्या दिल्ली की जनता के लिए काम करने का बदला, भाजपा केजरीवाल की हत्या करके लेना चाहती है?”
दूसरी तरफ, प्रवेश वर्मा ने एक्स पर लिखा, “सवाल पूछती जनता पर अरविंद केजरीवाल ने अपनी गाड़ी से दो युवाओं को मारी टक्कर। दोनों को लेडी हार्डिंग हॉस्पिटल ले कर गए हैं। हार सामने देखकर लोगों की जान की कीमत ही भूल गए। मैं हॉस्पिटल जा रहा हूं।”
बता दें कि दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों पर पांच फरवरी को एक चरण में चुनाव होगा और नतीजे की घोषणा आठ फरवरी को होगी।
(यह खबर आईएएनएस समाचार एजेंसी की फीड द्वारा प्रकाशित है। इसका शीर्षक बोले भारत न्यूज डेस्क द्वारा दिया गया है।)